home page

भारत का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन, ना प्लेटफॉर्म है और ना ही छत...फिर भी खड़े हैं नाम के!

Smallest Railway Station : भारत में एक नहीं, बल्कि तीन ऐसे रेलवे स्टेशन हैं जिन्हें देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है। इन रेलवे स्टेशनों में या तो बस एक प्लेटफ़ॉर्म होता है, या किसी में एक भी प्लेटफ़ॉर्म मौजूद नहीं होता।
 | 
India's smallest railway station, has neither a platform nor a roof...still standing in its name!

Saral Kisan : हमारे देश में कई तरह की चीजें देखने को मिलती हैं, चाहे वो धार्मिक स्थल हो, स्टैच्यू हो, या फिर कोई इमारत। विविधताओं से भरपूर इस देश में आपको सब कुछ देखने को मिलेगा। रेलवे स्टेशन की बात करें, तो दूर-दराज की जगहों तक जाने के लिए हम रेलवे का ही सहारा लेते हैं, क्योंकि ये काफी सुविधाजनक और किफायती होते हैं।

वैसे तो भारत में कई रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें देश के सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है। जी हां, भारत में कुछ ऐसे रेलवे स्टेशन हैं, जिनको उनके छोटे नामों और छोटे साइज के लिए जाना जाता है। चलिए, इन रेलवे स्टेशनों के बारे में जानते हैं।

आईबी रेलवे स्टेशन: ये स्टेशन अपने नाम की तरह ही काफी छोटा है। इसमें सिर्फ़ दो प्लेटफ़ॉर्म होते हैं और यह ओडिशा में स्थित है। इस स्टेशन का निर्माण 1891 में हुआ था। आईबी नदी के किनारे बसे होने के कारण इसका नाम आईबी रखा गया है। यह स्टेशन समुद्र तट से 270 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है।

पेनुमुरू रेलवे स्टेशन: पेनुमारु रेलवे स्टेशन आईबी के जैसा ही छोटा है, और इसे आँध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में स्थित है। इसे पेनुमारु रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है। यह रेलवे स्टेशन मिडिल साउथ रेलवे का हिस्सा है और इसमें एक भी प्लेटफ़ॉर्म नहीं होता।

सुरेली रेलवे स्टेशन: सुरेली रेलवे स्टेशन राजस्थान के रेलवे स्टेशनों में सबसे छोटा है और यह भारत के सबसे छोटे रेलवे स्टेशनों में गिना जाता है। इसका नाम सुरेली रेलवे स्टेशन है और यहाँ एक भी प्लेटफ़ॉर्म नहीं होता, साथ ही इसके लिए शेड भी नहीं होता।

ये पढ़ें : First Hydrogen Bus :यहां चलेगी देश की पहली हाईड्रोजन बस, 12 हजार फीट ऊचाई पर होगा ट्रायल

Latest News

Featured

You May Like