home page

एक नोट छापने में कितना आता हैं कुल खर्चा, BRBNML ने दी यह खास जानकारी

Currency Printing Rate: 10 रुपये, 20 रुपये, 50 रुपये, 100 रुपये, 200 रुपये और 2000 रुपये सभी हमारे पास हैं। भारतीय रिजर्व बैंक नोट छापता है। करेंसी की प्रिंटिंग पर आरबीआई का अच्‍छा-खासा खर्चा होता है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।
 | 
How much does it cost to print one note, BRBNML gave this special information

Saral Kisan : केंद्रीय सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को आपके और हमारे दैनिक उपयोग में आने वाले करेंसी नोटों की छपाई पर काफी धन खर्च करना पड़ता है। नोट छापने की लागत बढ़ने के साथ महंगाई भी बढ़ी है। कागज और स्‍याही की कीमतों में साल 2021 के बाद भारी उछाल आया है. आपको हैरानी होगी कि रिज़र्व बैंक को 200 रुपये के नोट की छपाई पर 500 रुपये से अधिक खर्च करना पड़ता है। 10 रुपये के नोट की छपाई 20 रुपये के नोट से कहीं अधिक महंगी है। नियमों को समाप्त करना भी सरकार को नोट छापने से महंगा होता है।

दिल्ली में GRAP-3 लागू, Delhi वाले जान लें जानिए क्या खुला रहेगा और क्या बंद

करेंसी नोटों की छपाई देश के 4 प्रेस में किया जाता है. 2 प्रेस आरबीआई की जबकि 2 केंद्र सरकार की है. आरबीआई की प्रेस मैसूर और सालबोनी में हैं जबकि भारत की प्रेस नासिक और देवास में हैं. फिलहाल देश में 2,000 रुपये का नोट सबसे बड़ा है. लेकिन, अभी यह नोट भारतीय रिजर्व बैंक नहीं छाप रहा है.

96 पैसे में छपता है 1 दस रुपये का नोट

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, नोटों की छपाई करने वाली कंपनी भारतीय रिजर्व बैंक नोट मुद्रण लिमिटेड (BRBNML) से आरटीआई के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) में 10 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर 960 रुपये खर्च करने पड़े. इस तरह एक नोट की प्रिंटिंग का खर्च 96 पैसे था.

भारतीय रिजर्व बैंक को 20 रुपये के एक हजार नोट छापने पर 950 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. मतलब 95 पैसे प्रति नोट. इस तरह 20 रुपये के हजार नोट छापने से ज्‍यादा खर्च 10 रुपये के हजार नोट छापने पर होता है. 50 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर साल 2021-22 में आरबीआई को 1,130 रुपये खर्चेने पड़े. 100 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर रिजर्व बैंक को 1,770 रुपये की लागत आई.

200 रुपये का नोट छापना ज्‍यादा महंगा

200 रुपये के 1 हजार नोट छापने पर रिजर्व बैंक को 2,370 रुपये खर्च करने पड़े. 200 रुपये का नोट अब खूब प्रचलन में है. 200 रुपये के नोट छापने के मुकाबले 500 रुपये के नोट प्रिंट करने पर आरबीआई को कम रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 500 रुपये के एक हजार नोटों की छपाई पर 2,290 रुपये लागत आती है.

ये पढ़ें : Sell Old Rupee : क्या हैं पुराने नोट व सिक्के बेचने का खेला, लखपति का क्या खेल, जाने हर बात

Latest News

Featured

You May Like