home page

किसानों व आम जनता के लिए बड़ी खुशखबरी, अमूल दूध के नए दाम हुए जारी

Amul Rate List : अमूल उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में दूध के दाम में कटौती की है. साथ ही कलेक्शन सेंटर पर किसानों के लिए दूध के दाम भी घटा दिए गए हैं.
 | 
Big news for farmers and general public, new prices of Amul milk released

Saral Kisan : अमूल दूध की कीमतों में गिरावट आई है. साथ ही अमूल कलेक्शन सेंटर पर दूध पहुंचाने वाले किसानों के लिए भी कीमतों में कटौती की गई है. हालांकि, अमूल की ओर से अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. अमूल दूध के दाम में यह कटौती बड़े पैक वाले दूध के लिए है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सटे नोएडा में 2 लीटर के अमूल दूध का पैकेट पहले ₹132 प्रति लीटर के भाव पर था. लेकिन, अब इसका दाम ₹2 प्रति लीटर घटकर ₹130 प्रति लीटर पर आ गया है.

खास बात है कि अमूल के कलेक्शन सेंटर पर किसानों के लिए भी दाम में ₹1 प्रति लीटर की कटौती दिखी है. दूध में मौजूद फैट के आधार पर किसानों को प्रति लीटर दूध के हिसाब से पेमेंट दिया जाता है.

इसके पहले 2 अप्रैल 2023 को अमूल ने दूध की कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. ये बढ़ोतरी गुजरात के लिए था. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडटरेशन (GCMMF) ही अमूल ब्रांड के दूध और इससे बने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.

इसके पहले फरवरी 2023 में GCMMF ने कीमतों में ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. ये बढ़ोतरी गुजरात के 4 बाजारों के लिए हुई थी. इसके पहले लगातार 7 सालों तक इन बाजारों में अमूल ने कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी. अप्रैल 2013 से मई 2014 के बीच अमूल ने कीमतों में कुल ₹8 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश में महिला शिक्षकों की हुई बल्ले-बल्ले, मिल बड़ा तोहफा

Latest News

Featured

You May Like