home page

Ghost chilli: 7 हजार रुपए बिकने वाली यह मिर्ची आपकी बदल देगी दुनिया, जानिए खेती का सही तरीका

यह लाल और हरी मिर्ची से भी ज्यादा तीखी होती है इसलिए इससे सिर्फ वही लोग खा सकते है जो तीखा खाने के शौक़ीन है यह बेहद फायदेमंद भी होती है इसलिए इसकी काफी मांग भी की जाती है

 | 
Ghost chilli: This chilli sold for Rs 7,000 will change your world, know the right way of farming

Ghost chilli cultivation: 7 हजार रुपए बिकने वाली इस मिर्ची की खेती चमका देगी आपकी किस्मत केवल भारत में ही की जाती है खेती, जानिये क्या है खासियत इस किस्म की मिर्ची की खेती करने से आप रातोँ रात कमा सकते है लाखों का मुनाफा 7 हजार रूपए बिकने वाली इस मिर्ची से इतनी होगी आमदनी की पैसे गिनते थख जायेगे इस किस्म का नाम भूत झोलकिया है। 

यह लाल और हरी मिर्ची से भी ज्यादा तीखी होती है इसलिए इससे सिर्फ वही लोग खा सकते है जो तीखा खाने के शौक़ीन है यह बेहद फायदेमंद भी होती है इसलिए इसकी काफी मांग भी की जाती है यह लाल मिर्च की तरह दिखती है लेकि लाल मिर्च से इसका आकर थोड़ा बड़ा होता है किसान इस किस्म की मिर्ची की खेती करके काफी अच्छी आमदनी कर सकते है

जानिए क्या है खासियत

इस किस्म की सबसे ख़ास बात यह है की यह बाजार में इसकी काफी मांग होने के कारण यह अन्य मिर्चियों से काफी जयादा महंगी बिकती है। इसलिए आप इसकी खेती कर तगड़ा मुनाफा कमा सकते है। भूत झोलकिया विश्व की सबसे तीखी मिर्च होती है इसलिए इसका उपयोग कई चीजों में किया जाता है। इसका उपयोग पेपर स्प्रे को तैयार करने में किया जाता है जो महिलाओं की सेफ्टी के लिए होता है जिसके कारण लोगों के गले तथा आंखों में जलन होने लगती है।

नागालैंड में इस किस्म की मिर्ची की अत्यधिक खेती की जाती है लोग इससे घर के गमले में भी लगा सकते है लोग इसे घोस्ट चिली और घोस्ट पेपर कई अनेक नाम से भी जानते है। इस फसल की खेती कर किसान बहुत ही काम समय में अच्छा मुनाफा कमा कर अपनी आर्थिक स्थिति को काफी हद तक अच्छी कर सकते है।

जानिए क्यों है इतनी महंगी

इस मिर्ची की डिमांड बाजार हरी व लाल मिर्ची से ज्यादा है इसलिए इसका भाव अन्य मिर्चियों से बहुत अधिक है लाल व हरी मिर्ची के मुक़ाबले यह बेहद तीखी होती है। अन्य मिर्चियों का तीखापन का लेवल 4000 से लेकर 24000 एसएचयू तक हजाता है और भूत झोलकिया का एसएचयू 10,41,427 होता है जिस वजह से इसका उपयोग कई तरह की चीजों में भी किया जाता है।

इसके अनेक फायदों के कारण भी बाजार में इसकी काफी मांग है लोग इसे ऑनलाइन साइट पर भी खरीदते है अमेजन पर 150 ग्राम भूत जोलोकिया मिर्च की कीमत 750 रुपये है और किलों के भाव में ये मिर्च 7000 प्रति किलो बिकती है। इसकी खेती कर आप आसानी से तगड़ा मुनाफा कमा सकते है।

जानिये कैसे करें खेती

यह एक लाल मिर्च की किस्म की मिर्च है पर लाल मिर्च के मुक़ाबले इसकी फसल बहुत ही कम समय में तैयार हो जाती है लाल व हरी मिर्च की तुलना में यह फसल की रुपए करने के सिर्फ 3 महीने बाद यह फसल पूरी तरह से तैयार हो जाती है भूत झोलकिया मिर्च के पौधों की ऊंचाई 40 से 120 सेमी तक होती है। 

जिसमें 1 से 1.2 इंच चौड़ी और 3 इंच लंबी मिर्चों का मिलता है भूत झोलकिया की खेती के लिए दामोट मिटी की अवश्यकता होगी इसकी खेती करने के लिए जलनिकास की अच्छी व्यवस्था होनी चाइये तभी आपकी फसल अच्छी हो पाएगी इस की खेती कर आपकी कुछ ही महीनो में अच्छी आमदनी होना चालू हो जाएगी और काफी अच्छा मुनाफा कमा लेंगे।

Also Read : Delhi में बसने वालों की हो जाएगी 12 साल उम्र कम, कड़वा मगर सच...

Latest News

Featured

You May Like