home page

Fly Ash Business Cost : इन ईंटों की है सबसे अधिक डिमांड, बिजनेस शुरू करने में लगेगा इतना खर्चा

Business Idea- राख से बनी ईंटों की मांग लगातार बढ़ रही है और भविष्य में इसकी मांग बहुत बढ़ जाएगी। तेजी से बढ़ते शहरीकरण के दौरान, बिल्डर्स केवल फ्लाई ऐश (Fly Ash Business) से बनाई गई ईंटों का प्रयोग कर रहे हैं।आइए इसके बारे में विस्तार से जानें
 | 
Fly Ash Business Cost: These bricks are in highest demand, it will cost so much to start a business

Saral Kisan : देश में हर साल घर बनाए जाते हैं। मिट्टी से बनी ईंटों से अधिकांश घर बनाए जाते हैं। लेकिन हाल ही में राख से बनी ईंटों से भी घर बनाए जा रहे हैं। राख से बनी ईंटे मिट्टी की ईंटों से अधिक सस् ती होती हैं। इसलिए, राख की ईंटों का बिजनेस (Fly Ash Bricks Business) अब एक "हॉट बिजनेस" है। अगर आप भी कोई व्‍यापार करने के इच्‍छुक हैं तो आप भी राख से ईंट बनाने का बिजनेस शुरू कर मोटी कमाई कर सकते हैं.

आज हम आपको यह बिजनेस कैसे शुरू करें (How to Start Fly Ash Bricks Business), इसमें कितना मुनाफा होता है (Profit in Fly Ash Bricks Business) और किन-किन चीजों की जरूरत होती है। यह सबसे अच्छा है कि इन ईंटों को बनाने में पावर प् लांट और स् टोन क्रेशर से निकलने वाली ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है। इसलिए यह एक सस्टेनेबल उद्यम विचार है।

कितना होगा खर्च?

राख से ईंट बनाने का बिजनेस शुरू करने में आपको मोटा पैसा खर्च नहीं करना है. अगर आप मैनुअल मशीन के साथ अपना बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 10 लाख रुपये लगाने होंगे. वहीं, ऑटोमैटिक मशीन लगाते हैं तो खर्चा 20 लाख रुपये हो जाएगा. ऑटोमैटिक मशीन महंगी आती है, लेकिन इससे कम समय में ज्‍यादा ईंटे बनाई जा सकती हैं. कच्चे माल के मिश्रण से लेकर ईंट बनाने तक काम, यह मशीन कर देती है और कम मजदूरों की जरूरत होती है. ऑटोमेटिक मशीन घंटे में हजार ईंटें बना देती है.

कैसे बनती हैं ईंटें?

ईंटों को बिजली संयंत्रों से निकलने वाले राख, सीमेंट और स्टोन डस्ट के मिश्रण से बनाया जाता है. ईंट बनाने के लिए प्रयोग होन वाली मैन्‍युअल मशीन को 100 गज जमीन पर आराम से लगाया जा सकता है. इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको बहुत ज्‍यादा जगह की जरूरत नहीं होगी. मशीन को चलाने के लिए 5 से 6 लोगों की जरूरत होगी. इससे रोजाना करीब 3,000 ईंटों का उत्‍पादन किया जा सकता है.

शानदार कमाई

राख की ईंटों को लोग अब काफी पसंद करने लगे हैं. इसलिए इनकी मांग बढ़ रही है. अगर आप मैन्‍युअल मशीन लगाकर भी महीने में शुरूआत में 30 हजार ईंटें भी बनाते हो तो आप अच्‍छी कमाई इससे कर सकते हो. जब आपके पास डिमांड ज्‍यादा आने लगे और आपका बिजनेस स्‍थापित हो जाए, तब आप ऑटोमेटिक मशीन लगाकर ज्‍यादा कमाई कर सकते हो.

ये पढ़ें : 12 Year Property Rule in India : मकान किराये पर देने से पहले कर ले यह जरूरी काम, वरना कोर्ट भी नहीं करेगा मदद

Latest News

Featured

You May Like