home page

आलू, प्याज, छोड़ किसान सिंघाड़े की खेती मे आजमा रहे किस्मत , कमा रहे 15 लाख तक मुनाफा

पटना जिले के उदयनी गांव के निवासी साहेब जी के संदर्भ में, साहब जी ने 10 बीघा जमीन किराये पर लेकर उस पर प्याज कि खेती किया करते थे
 | 
Leaving potatoes and onions, farmers are trying their luck in water chestnut cultivation, earning profits up to Rs 15 lakh.

Saral Kisan : वक्त के साथ- साथ खेती करने का तरीका भी बदल चुका है. आज के समय मे किसानों के पास खेती करने के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं. अगर आज किसान की फसल में नुकसान होता है, तो किसान अगले वर्ष कि दूसरी खेती चालू  कर देते हैं. जिस माद्यम से उत्पादन बढ़ने के साथ- साथ कमाई भी बढ़ती है. आज हम एक ऐसे प्रगतिशील किसान के संदर्भ में बात करेंगे जिनका प्याज की खेती में नुकसान हुआ तो सिंघाड़े की खेती प्रारंभ कर दी. जिससे अब ये सिंघाड़े की खेती से साल में लाखों रुपये की पेदावार कर रहे हैं. जिससे इनकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

 हम आपको बताने जा रहे हैं पटना जिले के उदयनी गांव के निवासी साहेब जी के संदर्भ में, साहब जी ने 10 बीघा जमीन किराये पर लेकर उस पर प्याज कि खेती किया करते थे. इससे उन्हें ज्यादा कमाई नहीं हो पा रही थी. इन फसलों से उन्हे लागत के मुकाबले नुकसान ही हो रहा था. ऐसे में साहब जी ने पारंपरिक फसलों की खेती छोड़कर सिंघाड़े की खेती शुरू कि जिसके परिणाम सवरूप, उन्होंने एक वर्ष में ही लाखों रुपए कि पेदावार की, इस खेती से उन्हें हर साल 15 लाख रुपये की कमाई हो रही है।

किसान अपने गांव में लगभग दो साल से सिंघाड़े की खेती कर रहे हैं. ये रबी सीजन में गेहूं और चना की भी खेती करते हैं. रबी सीजन मे भी उन्हें अच्छी कमाई हो रही है. किसान का कहना है कि अगर आज के दोर मे आधुनिक विधि से खेती की जाए, तो किसान कम लागत में बढ़िया कमाई कर सकता हैं.

उनकी माने तो अगर किसी एक फसल की खेती में बार- बार नुकसान हो रहा है, तो किसा तुरंत दूसरी फसल की खेती शुरू कर सकते चाहिए। सिंघाड़े की खेती करने से पहले उन्होंने ये सीखा कि सिंघाड़े की फसल तैयार होने में अन्य फसलों के मुकाबले ज्यादा समय लेती है।

ये पढ़ें : Property Knowledge : पुराना मकान खरीदने से पहले जान लें कब तक टिकेगा कंस्ट्रक्शन, ऐसे लगाएं पता

Latest News

Featured

You May Like