home page

उत्तर प्रदेश में काशी से सोमनाथ तक चलेगी सीधी ट्रेन, जानिए रूट एवं समय

Varanasi to Veraval Train: बाबा विश्वनाथ की नगरी से सीधी ट्रेन चलकर सोमनाथ तक पहुंचेगी. सोमनाथ के नजदीकी स्टेशन वेरावल तक यह ट्रेन चलाने को लेकर वेस्टर्न और पूर्वोत्तर रेलवे के एक संयुक्त प्रस्ताव पर फिलहाल रेलवे बोर्ड की मुहर लगी चुकी है.

 | 
Direct train will run from Kashi to Somnath in Uttar Pradesh, know the route and time

Varanasi to Veraval Train: बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से सोमनाथ को जाने वाली सीधी ट्रेन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. बनारस से चलकर यह ट्रेन सोमनाथ के पास के स्टेशन वेरावल तक जाएगी. जिसे चलाने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है. रेलवे बोर्ड के द्वारा 29 अगस्त को वेस्टर्न और पूर्वोत्तर रेलवे के इस संयुक्त प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई. ट्रेन नंबर के साथ ही समय सारिणी को भी इस दौरान जारी किया गया. ध्यान देने वाली बात है कि एनईआर से सोमनाथ के लिए फिलहाल कोई भी सीधी ट्रेन उपलब्ध नहीं है.

फिलहाल तारीख तय नहीं

इस सेवा के आने से बाबा विश्नाथ के साथ ही ज्योतिर्लिंग सोमनाथ की यात्रा भी भक्त कर सकते हैं वो भी बिना ट्रेन बदले. रेलवे बोर्ड की ओर से इस ट्रेन को लेकर समय सारिणी जारी किया गया जिसके अनुसार ट्रेन वेरावल से सोमवार के दिन चलकर बनारस से हर बुधवार को चलेगी. ट्रेन को शुरू करने की तारीख फिलहाल नहीं तय है पर इसे लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. जानकारी के अनुसार सब सही रहा तो ट्रेन आगे चलकर गोरखपुर के लिए एक्सटेंड हो सकती है.

कोच का लेखाजोखा

यह नई ट्रेन कुल 24 कोच की होने जा रही जिसमें फर्स्ट एसी का एक होगी, सेकेण्ड एसी के दो तो वहीं थर्ड एसी के 6 कोच होंगे. स्लीपर के यात्रियों के सामने आठ और जनरल के लिए चार कोच का ऑप्शन होगा.

ट्रेन शेड्यूल जानिए

12945 वेरावल (सोमनाथ) से बनारस (विश्वनाथ)
कब कब चलेगी- हर सोमवार
वेरावल से प्रस्थान करेगी- सुबह 4.15 बजे
अहमदाबाद आगमन होगा- दोपहर 1.25 बजे
कोटा आगमन का समय- देर रात 12.05 बजे
प्रयागराज आगमन का समय- 11.50 बजे
बनारस आगमन का समय- दोपहर 2.35 बजे

12946 बनारस (विश्वनाथ) से वेरावल (सोमनाथ)
कब कब चलेगी- हर बुधवार
वेराबल से प्रस्थान का समय- सुबह 7.30 बजे
प्रयागराज आगमन का समय- दिन में 10 बजे बजे
कोटा आगमन का समय- रात 10.35 बजे
अहमदाबाद आगमन का समय- सुबह 9.05 बजे
वेरावल आगमन का समय- शाम 6.45 बजे

इस सीधी ट्रेन सेवा के आने से बाबा विश्वनाथ और सोमनाथ के दर्शन करने के लिए यात्रीगण को अब और भी सुविधाजनक तरीके से यात्रा करने का अवसर मिलेगा। यह सीधी ट्रेन का सेवानिर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है जो दिव्य यात्रा के श्रद्धालुओं को बड़ी सुखद अनुभव प्रदान करेगा।

ये पढ़ें : बनने जा रहा Delhi Metro की इस लाइन पर सबसे लंबा अंडरग्राउंड स्टेशन, होगी 23 मीटर गहराई व 289 मीटर लंबाई

Latest News

Featured

You May Like