home page

Noida से UP के इन 2 शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू, चेक करें किराया व टाइमिंग

Noida News - नोएडा से प्रयागराज, अयोध्या और आजमगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी। आपको बता दें कि नोएडा से यूपी के दो शहरों के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। ऐसे में फटाफट चेक कर लें इस बस का किराया और टाइमिंग...

 | 
Direct bus service started from Noida to these 2 cities of UP, check fare and timing

Saral Kisan, : UP नोएडा से प्रयागराज, अयोध्या और आजमगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अब नोएडा डिपो के मोरना बस अड्डे से इन तीनों शहरों के लिए सीधी बस सर्विस (Bus Service) शुरू हो गई है। बस का किराया और आने-जाने का समय भी मोरना डिपो में चस्पा कर दिया गया है। इसके अलावा यात्री ऑनलाइन (online) भी बस का टिकट बुक कर सकते हैं।

26 अगस्त से शुरू होनी से सेवा-

जानकारी के अनुसार, इन बसों का संचालन पहले 26 अगस्त से किया जाना था, मगर इससे पहले ही मंगलवार से इन बसों का संचालन शुरू हो गया है। आजमगढ़ जाने वाली बस लखनऊ और अयोध्या से होते हुए गुजरेगी। जबकि प्रयागराज जाने वाली बस औरैया के रास्ते प्रयागराज पहुंचेगी। इन बसों के चलने से जहां यात्रियों को इन तीनों शहरों में जाने के लिए सीधी बस सर्विस मिलेगी, वहीं लंबी दूरी होने के कारण डिपो का राजस्व भी बढ़ेगा।

क्या समय और कितना रहेगा किराया-

नोएडा से अयोध्या और आजमगढ़ जाने के लिए मोरना बस अड्डे से शाम को 4 बजे बस रवाना होगी। इसके अलावा आजमगढ़ से नोएडा के लिए दोपहर 2 बजे आजमगढ़ बस अड्डे से रवाना किया जाएगा। नोएडा से अयोध्या तक का किराया 1015 रुपए और आजमगढ़ का किराया 1236 रखा गया है।

प्रयागराज के लिए सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी बस-

नोएडा से प्रयागराज जाने के लिए सुबह 7:30 बजे बस रवाना होगी, जबकि प्रयागराज से नोएडा आने के लिए सुबह 6 बजे बस चलेगी। नोएडा से प्रयागराज तक का किराया 1089 रुपए रखा गया है।

ये पढ़ें : बिहार में 22 वर्षों से अटकी सड़क परियोजना अगले साल होगी पूरी, इन जिलों को होगा बड़ा फायदा

 

Latest News

Featured

You May Like