home page

Delhi वालों को मिलेगी जाम से मुक्ति, देश की सबसे चौड़ी हाईटेक टनल तैयार, जानें कब होगी शुरू

Delhi : दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल हाल ही में आए एक अपडेट के मुताबिक ये कहा जा रहा है कि अब दिल्ली वालों को जल्द ही जाम से मुक्ति मिलेगी... मिली जानकारी के मुताबिक भारत की सबसे चौड़ी और हाईटेक टनल लगभग बनकर तैयार है। दिल्ली में इस टनल के शुरू होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या लगभग दूर हो जाएगी...
 | 
People of Delhi will get relief from jam, country's widest hi-tech tunnel is ready, know when it will start.

Saral Kisan, Delhi : भारत की सबसे चौड़ी और हाईटेक टनल लगभग बनकर तैयार है. दिल्ली में इस टनल के शुरू होने के बाद दिल्ली-गुरुग्राम के बीच ट्रैफिक जाम की समस्या लगभग दूर हो जाएगी. यह टनल पानीपत से दिल्ली के सफर को बेहद आसान बना देगी. द्वारका एक्सप्रेस-वे पर सबसे ज्यादा चर्चा 4 किलोमीटर की इसी टनल की है. इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है.

द्वारका एक्सप्रेस-वे की ये टनल 8 लेन की है, जिसमें से एयरपोर्ट, गुरुग्राम, वसंत कुंज, द्वारका और अलीपुर की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा. इस टनल को आधुनिक तरीके से डिजाइन किया गया है. हाईटेक सुविधाओं से लैस इस टनल में सीसीटीवी कैमरे, उनकी मॉनिटरिंग के लिए अलग से एक वॉर रूम भी तैयार हो रहा है. द्वारका एक्सप्रेस-वे भी लगभग बनकर तैयार हो चुका है. इसकी फिनिशिंग का काम चल रहा है. माना जा रहा है कि अगले साल के शुरू में 28 किलोमीटर का द्वारका एक्सप्रेस-वे शुरू हो जाएगा और पीएम मोदी इस हाईटेक एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन कर सकते हैं.

पानीपत, सोनीपत या फिर सिंधु बॉर्डर से शार्टकट-

इसके पूरा हो जाने के बाद पानीपत, सोनीपत या फिर सिंधु बॉर्डर से आने वाले लोग सीधे सिंधु बॉर्डर के नजदीक राइट लेकर इस एक्सप्रेस-वे पर चढ़ सकेंगे और फिर 20 मिनट में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुच सकेंगे. 28 किलोमीटर का ये एक्सप्रेस-वे दिल्ली के सिंधु बॉर्डर से अलीपुर के पास शुरू होता है और गुरुग्राम के हाइवे को जोड़ता है. इस प्रोजेक्ट से रिंग रोड पर लगभग 40 से 50 फ़ीसदी ट्रैफिक कम हो जाएगा और गुरुग्राम आने जाने वाले लोगों को घंटों जाम में नहीं फंसना पड़ेगा.

दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि का नजारा दिखेगा-

द्वारका एक्सप्रेस-वे से कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि भी शामिल है. यशोभूमि का पीएम मोदी ने हाल में उद्घाटन भी किया था. खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट में एफिल टावर से 30 गुना ज्यादा स्टील और बुर्ज खलीफा से 6 गुना ज्यादा सीमेंट लगाई गई है. अब देखते हैं कि कैसे ये एक्सप्रेस-वे ट्रैफिक की समस्या को दूर करने जा रहा है.

ये होंगी खासियत-

- एक्सप्रेस-वे के पूरा होने के बाद द्वारका से मानेसर के बीच की यात्रा 15 मिनट में पूरी होगी.

- मानेसर और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी 20 मिनट में तय की जा सकेगी.

- इसके अलावा मानेसर और सिंधु बॉर्डर के बीच सिर्फ 45 मिनट का समय लगेगा. खास बात ये है कि इस प्रोजेक्ट में पर्यावरण का खास ख्याल रखा गया है. जिसमें 1200 पेड़ों को काटा नहीं गया बल्कि शिफ्ट किया गया है.

- केंद्र सरकार के कई मेगा प्रोजेक्ट देश के अलग अलग हिस्सों में चल रहे हैं. ऐसे में दिल्ली में जाम को कम करने की लगातार कवायद हो रही है.

ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्‍टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

Latest News

Featured

You May Like