Business Idea : नौकरी की टेंशन खत्म, यह बिजनेस सालाना देगा 10 लाख की कमाई
Saral Kisan : बिजनेस एक ऐसा पेशा है, जिसका क्रेज लोगों के बीच हर जमाने में बना रहा है. बीते कुछ सालों से भारत में भी युवाओं के बीच नौकरी को छोड़कर स्टार्ट अप या अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का क्रेज देखा गया है. किसी बिजनेस को शुरू करने में होने वाले निवेश और मुनाफे की खासी अहमियत होती है.
हम एक ऐसे बिजनेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जिसमें निवेश ज्यादा होने के साथ ही मुनाफा भी ज्यादा हो रहा है. यह बिजनेस MSME स्कीम से जुड़ा है. इसके तहत बिजनेस शुरू करने पर आपको केंद्र सरकार की मदद भी मिलती है. सरकार ने जो बिजनेस की स्ट्रक्चरिंग की है, उस हिसाब से आपको सालाना 10 लाख रुपए तक प्रॉफिट हो सकता है.
शुरू करें ये बिजनेस
ट्रेंडी और स्टाइलिस फुटवियर की डिमांड काफी बढ़ी है. फुटवियर की बढ़ती डिमांड के बीच इस सेक्टर में आप करियर बना सकते हैं. मतलब आप फुटवियर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. मांग बनी रहने से आपका कारोबार सफल होने की उम्मीद भी ज्यादा है. खास बात है कि इस बिजनेस के लिए सरकार अपनी मुद्रा स्कीम के तहत सपोर्ट भी कर रही है.
NCR के इस शहर में 1400 करोड़ में बनेगा एशिया का सबसे बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, 150 एकड़ में किया जाएगा डेवलेप
क्या है प्रोजेक्ट कॉस्ट
फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस शुरू होने में पूरा खर्च तो 41.32 लाख रुपए आंका गया है. लेकिन इसमें से आपको खुद के पास से सिर्फ 16.32 लाख रुपए निवेश करना होगा.
जमीन- 4 लाख रुपए
बिल्डिंग- 8 लाख रुपए
प्लांट एंड मशीनरी- 19,85,990 रुपए
इलेक्ट्रिफिकेशन- 96,610 रुपए
प्री ऑपरेशन खर्च- 35,000 रुपए
अन्य खर्च- 33,000 रुपए
वर्किंग कैपिटल- 7,81,450 रुपए
कुल- 41,32,050 रुपए
लोन देकर सपोर्ट करेगी सरकार
वर्किंग कैपिटल लोन: 3 लाख रुपए
टर्म लोन: 22 लाख रुपए
ऐसे होगा प्रॉफिट
16.32 लाख रुपए के निवेश पर जो एस्टीमेट तैयार किया गया है, उस लिहाज से मंथली टर्नओवर 9,07,050 रुपए हो सकता है.
कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrear पर आया बड़ा अपडेट
कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन- 8,26,080 रुपए मंथली
नेट प्रॉफिट- 80,970 रुपए मंथली
सालाना बिक्री- 108.90 लाख रुपए
सालाना प्रॉफिट- 9.72 लाख रुपए
ये पढ़ें : Delhi Property Rate : दिल्ली के 5 सबसे महंगे इलाके, घर खरीदने के नाम से छूट जाएगा पसीना