Business Idea:इस फूल की खेती बना देगी आपको लखपति, 1 क्विंटल का रेट सुन पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
Gulkhaira Farming: आज हम आपके लिए एक ऐसा बिजनेस आईडिया लेकर आए हैं. जिसके द्वारा आप खेती में मोटी कमाई कर सकते हैं. हम बात कर रहे है एक ऐसे औषधीय गुणों वाले पौधे की जिसकी जड़, तना, पत्तियां बीज सब कुछ बाजार में बिकता है. हम बताने वाले हैं गुलखैरा की खेती (Gulkhaira Farming) के बारे में....
लोग अब पारंपरिक खेती छोड़कर नकदी फसल की ओर जा रहे हैं. ऐसी फसलों में किसानों की आमदनी कई गुना बढ़ती है. ऐसे में गुलखैरा की खेती कर आप बढ़िया लाभ कमा सकते हैं. गुलखैरा का प्रयोग सबसे ज्यादा दवाइयों में होता है. इसलिए इसकी डिमांड बहुत अधिक रहती है.
इस तरह करें इसकी खेती
गुलखैरा के फसल की खास बात है कि एक बार बुवाई करने के बाद दूसरी बार बाजार से बीज नहीं खरीदना होता है. इन्हीं फसलों के बीज से दोबारा बुवाई हो सकती है. गुलखैरा के फसल की बुवाई नवंबर महीने में होती है. फसल अप्रैल-मई महीने में तैयार हो जाती है. फसल तैयार होने के बाद अप्रैल-मई के महीने में पौधों की पत्तियां और तना सूखकर खेत में ही गिर जाते हैं, जिसे बाद में इकट्ठा कर लिया जाता है.
गुलखैरा का उपयोग
गुलखैरा के फूल, पत्तियों और तने का इस्तेमाल यूनानी दवाओं को बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही मर्दाना ताकत की दवाओं में भी इस फूल को इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा बुखार, खांसी और अन्य कई रोगों के खिलाफ इस फूल से बनाई गई औषधियां काफी फायदेमंद साबित होती हैं.
कितनी होगी कमाई?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुलखैरा 10,000 रुपये क्विंटल तक बिक जाता है. एक बीघे जमीन में 5 क्विंटल तक गुलखैरा निकलता है. लिहाजा एक बीघे में 50 से 60 हजार रुपये तक की आसानी से कमाई की जा सकती है.
ये पढ़ें : मध्य प्रदेश की नई रेलवे लाइन का काम जोरों पर, दिसंबर तक दौड़ने लगेगी ट्रेन