home page

Cheapest Market Bihar: बिहार मे सबसे सस्ती फर्नीचर मार्केट, कहीं नही मिलेगा इतना सस्ता फर्नीचर

कम से कम खर्च पर अच्छा सामान खरीदना सभी को भाता है. इसकी तालाश में लोग मार्केट का कोना-कोना छान मारते हैं. यदि ऐसा मार्केट घर से कुछ ही दूरी पर मिल जाए तो लोगों के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. खासकर फर्नीचर को लेकर लोग ज्यादा चूजी होते हैं
 | 
Cheapest Market Bihar: Cheapest furniture market in Bihar, you will not find such cheap furniture anywhere else

Bihar News: कम से कम खर्च पर अच्छा सामान खरीदना सभी को भाता है. इसकी तालाश में लोग मार्केट का कोना-कोना छान मारते हैं. यदि ऐसा मार्केट घर से कुछ ही दूरी पर मिल जाए तो लोगों के लिए सोने पर सुहागा हो जाता है. खासकर फर्नीचर को लेकर लोग ज्यादा चूजी होते हैं.
बिहार के छपरा में एक ऐसा मार्केट है जहां बजट के हिसाब से आपको सारा सामान मिल जाएगा. यह फर्नीचर बाजार छपरा शहर के श्यामचक में मौजूद है. जहां एक नहीं, बल्कि दर्जनों लकड़ी की दुकानें हैं जहां आप सस्ता फर्नीचर खरीद सकते हैं.

कम बजट में बेटी को गिफ्ट कर सकते हैं डिजाइनर फर्नीचर

मई की शुरूआत से ही लग्न परवान पर हैं. शादी में फर्नीचर का जबरदस्त क्रेज है. हर पिता अपनी हैसियत के हिसाब से बेटी को फर्नीचर गिफ्ट करता है. ऐसे में छपरा एवं आस-पास के इलाके के लोगों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस श्यामचक लकड़ी मार्केट पहुंचकर या तो तैयार फर्नीचर खरीद सकते हैं या फिर अपने हिसाब से बनवाने के लिए ऑर्डर भी दे सकते हैं. यहां के कुशल कारीगर तय समय पर फर्नीचर तैयार कर आपके घर तक पहुंचा देंगे या खुद आकर ले जा सकते हैं. खास बात यह है कि इस फर्नीचर मार्केट में शीशम, सागवान, आम, बबूल जैसे मजबूत इमारती लकड़ी से ही सामान बनाकर सस्ते दर पर ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है.

एडवांस में ऑर्डर मिलने पर फर्नीचर तैयार करना हो जाता है आसान

दुकानदार मो. आलिम ने बताया कि समय से पहले ऑडर नहीं देने पर लकड़ी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लकड़ियों को बाहर से ऑडर के अनुसार ही मंगाया जाता है. इसलिए ग्राहकों से एडवांस में ही ऑडर लेते हैं. श्यामचक का फर्नीचर काफी खास होता है. यहां हर डिजाइन का फर्नीचर कुशल कारीगर हाथ से बनाकर ही ग्राहक को देते हैं.
जिससे ग्राहक भी संतुष्ट रहते हैं. यहां डिजाइनर फर्नीचर देखकर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि कौन सा खरीदें और कौन सा नहीं खरीदें. मो. आलिम ने बताया कि शीशम, सागवान, बबूल, आम, की लकड़ी का काफी सस्ते दर पर पलंग, कुर्सी, टेबल, अलमीरा, मिल जाता है. यही वजह है कि जिले के कोने-कोने से लोग यहां लकड़ी की सामाग्री खरीदने के लिए आते हैं.

80 हजार में मिल जाता है पूरा सेट

फर्नीचर दुकानदार आलिम ने बताया कि 80 हजार में लड़की को गिफ्ट करने वाला फर्नीचर सेट तैयार कर देते हैं. जिसमें बड़ा दीवान, आलमीरा, टेबल, कुर्सी, सोफा सहित अन्य फर्नीचर का सामान शामिल रहता है. श्यामचक फर्नीचर मार्केट में महज 8 हजार में डिजाइनर पलंग, 200 रुपए में कुर्सी, 500 रुपए में डिजाइनर टेबल, 3 हजार में अलमीरा सहित अन्य फर्नीचर का सामान बेचा जाता है. उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भी यहां से फर्नीचर सस्ते दर पर खरीदकर ले जाते हैं. उन्होंने आगे बताया कि यहां लकड़ी की क्वालिटी से समझौता नहीं करते हैं.

यही वजह है कि छपरा का श्यामचक फर्नीचर मार्केट काफी प्रसिद्ध है. वहीं इस लकड़ी के व्यवसाय से कई मजदूरों को रोजगार मिला है. जिससे उनके घर का खर्च चलता है. एक दुकान में 5 से 7 मजदूर कार्य करते हैं. यह मार्केट छपरा-मांझी मुख्य सड़क मार्ग पर श्यामचक के पास स्थित है

ये पढ़े : यूपी के इस शहर को इंडस्ट्रीयल हब घोषित किया गया, 300 कंपनियाँ अपनी यूनिट्स स्थापित करने जा रही है

Latest News

Featured

You May Like