home page

Ajab Gajab :एक अनोखा गांव जहां हर व्यक्ति के पास है अपना प्राइवेट हवाई जहाज़

आज के टाइम में आपको हर घर में एक बाइक या कार जरूर देखने को मिल जाएगी। जो लोग गाड़ी नहीं ले पाते वो अपने बजट के हिसाब से बाइक लेते हैं और जो चार पहिए का शौक रखते हैं वो गाड़ी लेते हैं। लेकिन कभी किसी को हवाई जहाज खरीदते हुए सुना है?
 | 
Ajab Gajab: A unique village where every person has his own private plane

Saral Kisan : आज के टाइम में आपको हर घर में एक बाइक या कार जरूर देखने को मिल जाएगी। जो लोग गाड़ी नहीं ले पाते वो अपने बजट के हिसाब से बाइक लेते हैं और जो चार पहिए का शौक रखते हैं वो गाड़ी लेते हैं। लेकिन कभी किसी को हवाई जहाज खरीदते हुए सुना है? नहीं-नहीं हम बड़े लोगों की बात नहीं कर रहे, किसी आम इंसान के पास आपने एरोप्लेन सुना है? शायद नहीं, लेकिन एक शहर है जहां हर एक व्यक्ति के पास आपको हवाई जहाज मिल जाएगा।
जी हां, दुनिया का ये अनोखा गांव है, जहां हर शख्स के पास खुद का विमान है। हैरानी वाली बात तो ये है, इस गांव के लोग ऑफिस जाने के लिए या खाने-पीने के लिए हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं। चलिए फिर आपको इस अनोखी जगह के बारे में बताते हैं।

अमेरिका में है ये गांव ​

ये अनोखा गांव कहीं और नहीं बल्कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित है, जहां की सड़कें काफी चौड़ी हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां की सड़कें किसी हवाई अड्डे के रनवे से भी ज्यादा चौड़ी हैं। सड़कों को चौड़ी बनाने का कारण है कि जहाज को पास के हवाई अड्डे पर आसानी लाया जा सके।

​कैलिफोर्निया का ये है गांव

कैलिफोर्निया में स्थित इस गांव को कैमरन एयर पार्क के नाम से जानते हैं। इस गांव में हर घर के बाद आपको हवाई जहाज खड़े दिखाई देंगे और गैराज की जगह पर हेंगर बने हुए हैं। सबसे बड़ी बात तो ये है इस गांव के लोग ऑफिस या रोज के कार्यों के लिए अपने एयरक्राफ्ट का ही इस्तेमाल करते हैं। जानकर हैरानी होगी, लेकिन ये एकदम सच है।

इस गांव में हैं ज्यादातर लोग पायलट

खास बात तो ये है, इस गांव में ज्यादातर लोग पायलट हैं, जिस वजह से यहां लोगों का हवाई जहाज रखना आम है। साथ ही इस गांव में डॉक्टर्स, वकील और दूसरे लोग भी रहते हैं, लेकिन यहां हर कोई प्लेन रखना चाहते हैं। इस गांव के लोगों को हवाई जहाज काफी पसंद है, यहां रहने वाला हर इंसान शनिवार सुबह इकट्ठा होते हैं और एक साथ लोकल एयरपोर्ट तक आना-जाना करते हैं।

​गांव में बने हुए हैं हैंगर

इस गांव में लोगों के पास कार की तरह हवाई जहाज भी है। लोगों के घरों के सामने हेंगर भी बने हुए, जिसमें वो अपना विमान रखते हैं। अगर आप सोच रहे हैं ये हैंगर क्या है, तो बता दें विमान रखने वाली जगह को हैंगर कहते हैं। इस अनोखे शहर के बारे में जिसे भी पता चलता है, वो हैरान का हैरान रह जाता है। हवाई जहाजों के पंखों को कोई नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए सड़कों के बॉर्डिंग्स और लेटरबॉक्स को कम ऊंचाई पर लगाया गया है। इस गांव में मौजूद सड़कों का नाम भी विमान के नाम पर है, जैसे एक सड़क का नाम बोइंग रोड है।

ये पढ़ें : NCR के इस शहर में बसेंगे 6 लाख लोग, ये सिटी होगी सबसे खूबसूरत

Latest News

Featured

You May Like