home page

Delhi के इस ओवर ब्रिज पर गाड़ियों के साथ दौड़ लगाते दिखेंगे हवाई जहाज, ये है खूबी

Delhi News : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे बनकर तैयार हो गया है। दिल्ली के इस ओवर ब्रिज पर गाड़ियों के साथ हवाई जहाज भी दौड़ेंगे।
 | 
Airplanes will be seen racing with vehicles on this over bridge of Delhi, this is the specialty

Delhi News : राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे (ईसीटी) बनकर तैयार हो गया है। इसके बनने के बाद अब रनवे-29 से टर्मिनल-1 की दूरी कम हो जाएगी। इसके साथ ही ये ECT टर्मिनल-1 और टर्मिनल-3 को भी आपस में जोड़ेगा। इसे यात्रियों के लिए जल्द ही खोला जाएगा।

टर्मिनल-3 से रनवे 29 तक की दूरी होगी कम-

दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे 29 से T1 तक आने के लिए पहले 9 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। लेकिन ECT बनने से ये दूसरी महज मिनटों में पूरी हो जाएगी।

बड़े हवाई जहाज भी हो सकेंगे लैंड-

एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल के अनुसार जल्द ही ये टैक्सी-वे शुरू हो जाएगा। ईसीटी की चौड़ाई इतनी रखी गई है, कि इसमें बड़े हवाई जहाजों में शुमार ए-380 भी आ-जा सकें।

देश का पहला ECT वाला एयरपोर्ट-

ईसीटी देश के तमाम हवाई अड्डों में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहली बार बनाया गया है। इसी तरह से चौथे रनवे के शुरू होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट देश का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन जाएगा। जहां चार रनवे होंगे।

20-25 मिनट बचेगा समय-

अभी विमानों को लैंडिंग के लिए हवा की दिशा के अनुसार कभी द्वारका लैंड करना पड़ता है तो कभी नैशनल हाइवे की तरफ बने टर्मिनल पर। वहां से 9 किमी ये विमान अपने हैंगर पॉइंट पर आते हैं। टैक्सी-वे के शुरू होने के बाद 9 किमी की बजाए यह दूरी सिर्फ 2 किमी रह जाएगी और इससे 20-25 मिनट का समय भी बचेगा।

जल्दी खाली होगा रनवे-

इससे लैंडिंग के बाद रनवे भी जल्दी खाली होगा और अगले विमान को रनवे का उपयोग करने की परमिशन भी मिल जाएगी। इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट पर ट्रैफिक की वजह से लैंड करने के बाद भी पैसेंजर्स को काफी देर प्लेन में बैठे रहना पड़ता है। इसके शुरू होने के बाद इसमें लगने वाला समय भी घटेगा।

Also Read: UP में इन 137 गावों की होगी चकबंदी, CM योगी का बड़ा फैसला, ग्रामीणों की हुई मौज

Latest News

Featured

You May Like