home page

Noida के बाद अब उत्तर प्रदेश में यहां बसाया जाएगा नया शहर, 33 गांवों की 35 हजार एकड़ जमीन होगी अधिग्रहण

योगी सरकार (yogi government) ने बुंदेलखंड क्षेत्र में औद्योगीकरण को रफ्तार देने के लिए ‘बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण’ (Bundelkhand Industrial Development Authority)'के गठन को मंजूरी दी है. बैठक के बाद  वित्त व संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्‍ना ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.
 | 
After Noida, now a new city will be established here in Uttar Pradesh, 35 thousand acres of land from 33 villages will be acquired.

UP New City Project : दरअसल, मंगलवार को लोकभवन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक संपन्न हुई. इसमें बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Bundelkhand Industrial Development Authority) के गठन को मंजूरी दी गई.

बैठक के बाद वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना  खन्‍ना ने बताया कि 1976 में नोएडा का गठन हुआ था. इस दौरान टाउनशिप विकसित किए जाने की बात कही गई थी. इसी तर्ज पर बुंदेलखंड मुख्यमंत्री औद्योगिक  (Bundelkhand Industrial Development Authority) क्षेत्र विस्तारीकरण एवं नई औद्योगिक क्षेत्र प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इसकी शुरुआत की गई है.

करीब 6 हजार 312 करोड़ रुपये होंगे खर्च

उन्होंने कहा कि झांसी में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण  (Bundelkhand Industrial Development Authority) द्वारा यह विकसित किया जाएगा. 47 साल के बाद यह पहला मौका है, जब इस प्रकार का कोई औद्योगिक विकास प्राधिकरण गठित हो रहा है. इसमें 33 राजस्व गांवों की 35 हजार एकड़ जमीन ली जा रही है. इसकी कीमत 6 हजार 312 करोड़ रुपये है. इसके लिए  पांच हजार करोड़ रुपये की व्यवस्था पिछले साल मार्च (2022-23) के बजट में की गई थी. अब इस साल भी इसके लिए पैसे की व्यवस्था की जा रही है. इसमें आठ हजार एकड़ भूमि ग्राम समाज की है.

यूपी के विकास में बड़ा योगदान करेगा यह प्रोजेक्ट- वित्त मंत्री

सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह अपने आप में एक बड़ा  निर्णय है. इससे झांसी के आसपास का जितना क्षेत्र है, उसका व्यापक स्तर पर विकास होगा. यह यूपी के विकास में बड़ा योगदान करेगा. झांसी रेलवे कनेक्टिविटी का बड़ा सेंटर है और इसके लिए झांसी-ललितपुर मार्ग, झांसी-ग्‍वालियर मार्ग पर जमीन ली जा रही है.

ये पढ़ें : महिला लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए नहीं लगा सकती ये आरोप, हाईकोर्ट का बड़ा फ़ैसला

Latest News

Featured

You May Like