home page

Himachal में इस शहर की 6 सड़कें होंगी चकाचक, लोगों का आना-जाना होगा आसान

Himachal Road Update : केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के सदर विधानसभा में 6 सड़कों को सुधारने की मंजूरी दे दी है। जिनके लिए सरकार द्वारा 160 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। इन सड़कों के बनने से सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी आराम मिलेगा। प्रशासन द्वारा इन सड़कों को डबल लेन किया जाएगा।
 | 
Himachal में इस शहर की 6 सड़कें होंगी चकाचक, लोगों का आना-जाना होगा आसान

Himachal Pradesh : केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश के सदर विधानसभा में 6 सड़कों को सुधारने की मंजूरी दे दी है। जिनके लिए सरकार द्वारा 160 करोड रुपए मंजूर किए गए हैं। इन सड़कों के बनने से सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को काफी आराम मिलेगा। प्रशासन द्वारा इन सड़कों को डबल लेन किया जाएगा। इन सड़कों की सौगात केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सहयोग से मिल पाई है।

इन 6 सड़कों के विनिर्माण के बारे में बताते हुए सदर विधायक त्रिलोक जामवाल ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा विकास के कार्यों को गति देने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहे हैं। इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जिले के अंदर बिजवानी पुल बनाने के लिए 104 करोड रुपए की राशि मंजूर की गई है, मगर अभी तक प्रदेश सरकार इस पुल का टेंडर भी नहीं करवा पाई है। इसके अलावा भी केंद्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक मंदिरों के लिए 1400 करोड रुपए की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा किरतपुर नहर चौक फोरलेन के बिना भी रेलवे प्रोजेक्ट का भी तोहफा जनता को दिया गया है।

इन छः सड़कों का किया जाएगा, पुननिर्माण

इस दौरान विधायक मंजूर हुई 6 सड़कों के बारे में बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत बिलासपुर-विनायकघाट वाया बंदला सड़क जो कि तकरीबन 23 किलोमीटर लंबी है। इस सड़कों का केंद्र सरकार द्वारा विनिर्माण किया जाएगा जिसके अंतर्गत 23 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा 13 किलोमीटर लंबी अमर सिंह पुरा-ग्वाल सड़क के लिए प्रशासन द्वारा 16 करोड रुपए की राशि मंजूर की गई है। इस योजना के अंतर्गत 10 किलोमीटर लंबी जबलयाणा-कुहघाट सड़क को बनाने के लिए सरकार द्वारा 16 करोड रुपए की मंजूरी दी गई है। इसी के साथ इस सड़क पर 35 मीटर लंबा पुल भी बनाया जाना है।

इस दौरान पलैनीघाट-बल्ली बिल्ला सड़क कई निर्माण करने के लिए 18 करोड रुपए की राशि जारी की गई है। 7 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 65 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इस 37 किलोमीटर लंबी बैरी-नवगांव-दाढ़लामोड़ सड़क के लिए 80 करोड रुपए की सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गई है।

 बैठक में आए, ये लोग

इस बैठक के दौरान प्रदेश भाजपा सब मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष हंसराज ठाकुर, जिप सदस्य बलिराम टैगोर, नप बिलासपुर अध्यक्ष कमल गौतम, पंचायत प्रधान दिनेश कुमार, विक्रम, संजीव डोगरा, रविकांत, सुनील, रविंद्र, जिला सचिव पवन, दिलाराम, बीकू, रामलाल समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।

Latest News

Featured

You May Like