home page

Bihar के इन जिलों में लगेंगे 52 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर, जनवरी महीने तक हो जाएगा काम

Smart Meters In Bihar : उत्तरी बिहार में नागार्जुना द्वापा 24.73 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इस कंपनी द्वारा पूर्णिया कटिहार किशनगंज अररिया सुपौल व मधेपुरा जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। वहीं अदाणी एनर्जी साल्यूशन द्वारा 27.99 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। अदाणी द्वारा गोपालगंज वैशाली सीवान सारण व समस्तीपुर जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा।
 | 
52 lakh smart prepaid electricity meters will be installed in these districts of Bihar, work will be done till the month of January

Bihar News : अदाणी एनर्जी साल्यूशन व नागार्जुना कंस्ट्रक्शन कंपनी लिमिटेड ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का करार किया। शुक्रवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डा. आदित्य प्रकाश व दाेनों निजी कंपनियों के प्रतिनिधि ने करार पर हस्ताक्षर किया।

इन जगहों पर लगाए जाएंगे स्मार्ट मीटर

नागार्जुना द्वापा 24.73 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इस कंपनी द्वारा पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, अररिया, सुपौल व मधेपुरा जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। वहीं अदाणी एनर्जी साल्यूशन द्वारा 27.99 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। अदाणी द्वारा गोपालगंज, वैशाली, सीवान, सारण व समस्तीपुर जिले में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा।

इस करार के तहत दोनों कंपनियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जाएगा। दोनों कंपनियों द्नारा मई 2024 में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का काम आरंभ होगा और जनवरी 2026 में यह काम पूरा होगा।

बिजली मीटर लगाने का काम शुरू

बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के सीएमडी संजीव हंस ने इस मौके पर कहा कि बिहार की दोनों बिजली वितरण कंपनियाें द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का काम आरंभ हो चुका है। बिजली कंपनी की टीम ऊर्जा चौपाल के माध्यम से लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे के बारे में जागरूक कर रही है।

एनबीपीडीसीएल के एमडी डा. आदित्य प्रकाश ने कहा कि उनके इंजीनियरों की टीम लगातार इस काम की मानीटरिंग करेगी। करार के मौके पर बिजली कंपनी के सीनियर प्रोटोकाल आफिसर ख्वाजा जमाल भी मौजूद थे। अदाणी एनर्जी की ओर से वाइस प्रेसिडेंट वैभव टंडाणी तथा नागार्जुना की ओर से जीएम दिनेश राजू ने करार पर हस्ताक्षर किया।

ये पढ़ें : UP Railway : उत्तर प्रदेश के इन रेलवे स्टेशन पर मात्र 2 रुपये में मिलेगा बोतल वाला पानी, रेलवे ने बताई खास जानकारी

Latest News

Featured

You May Like