home page

Bihar में बनाए जाएंगे 3 नए चकाचक स्टेट हाईवे, 2025 तक पूरा हो जाएगा काम

Bihar News : हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि बिहार में 1131 करोड़ की लागत से तीन स्टेट हाईवे बनाए जाएंगे। पूर्णिया जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है। एक साथ नेशनल हाईवे के 6 प्रोजेक्ट पर काम चलने से इलाके को लोगों को जल्द ही सुपर हाईवे की भी सौगात मिलने वाली है...
 | 
3 new Chakachak State Highways will be built in Bihar, work will be completed by 2025

Saral Kisan, Bihar Highway : बिहार में सीमांचल क्षेत्र के चार जिलों में सुपर हाईवे पर काम युद्धस्तर पर जारी है। पूर्णिया जिले में सड़कों का जाल बिछ रहा है। एक साथ नेशनल हाईवे के 6 प्रोजेक्ट पर काम चलने से इलाके को लोगों को जल्द ही सुपर हाईवे की भी सौगात मिलने वाली है। नेशनल हाईवे के साथ ही तीन स्टेट हाईवे पर भी तेजी से काम हो रहा है।

करीब 143 किलोमीटर लंबाई वाली इन स्टेट हाईवे को 1131 करोड़ रुपए की लागत से 2025 तक चौड़ा करने की योजना है। इससे चार जिलों के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। जबकि नेपाल सीमा तक जाने की सुविधा में भी बढ़ोतरी होगी। इन सड़कों के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनके निर्माण को गुणवत्ता के साथ तेज गति से तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इन सभी स्टेट हाईवे का निर्माण बिहार स्टेट रोड डेलवपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की देखरेख में हो रहा है।

602.24 करोड़ से बायसी-बहादुरगंज-दीघलबैंक हाईवे चौड़ीकरण-

पूर्णिया और किशनगंज जिले को जोड़ने वाली स्टेट हाईवे-99 बायसी-बहादुरगंज-दीघबैंक का निर्माण करीब 65.35 किलोमीटर की लंबाई में किया जाना है। इस परियोजना पर 602.24 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस सड़क परियोजना को 10 जनवरी 2026 तक पूरी करनी है। इस सड़क के बन जाने से नेपाल सीमा तक आवागमन में विशेष सुविधा होगी।

मंझवे-गोविंद और बेतिया नरकटियागंज हाईवे का निर्माण 530 करोड़ से-

नवादा जिले में स्टेट हाईवे 103 मंझवे-गोविंदपुर सड़क का करीब 42 किलोमीटर का हिस्सा 211.69 करोड़ की लागत से पूरा किया जाना है। इस परियोजना को 2025 तक पूरा किया जाना है। जबकि पश्चिम चंपारण जिले में एसएच 105 बेतिया-बरकटियागंज सीमा तक 35.7 किलोमीटर सड़क का निर्माण 317.26 करोड़ रुपए होना है।

तीनों स्टेट हाईवे की चौड़ाई दस मीटर होगी-

राज्य में इन दिनों स्टेट हाईवे की चौड़ाई अब दस मीटर हो जाएगी। पहले इनकी चौड़ाई करीब तीन से चार मीटर थी। अब इसे बढ़ाकर करीब सात से 10 मीटर किया जाएगा। इसके लिए जमीन अधिग्रहण समेत अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में 900 करोड़ से हाईटेक बनाया जाएगा ये रेलवे स्टेशन, होटल रेस्टारेंट, फूड कोर्ट और ग्रीन बेल्ट बनेगें

Latest News

Featured

You May Like