home page

उत्तर प्रदेश के इस जिले की जमीन पर लगाए जायेंगे 17 सोलर प्लांट, मिला सबसे ज्यादा सोलर रेडिएशन

देश में सर्वाधिक सोलर रेडिएशन बुंदेलखंड क्षेत्र में पाया गया है। जिससे सोलर प्लांट के सेल अन्य क्षेत्रों के मुकाबले यहां ज्यादा उत्पादन देते हैं। यही वजह है कि देश और विदेश की कंपनियां यहां सोलर प्लांट स्थापित करने जा रहीं है।
 | 
17 solar plants will be installed on the land of this district of Uttar Pradesh, maximum solar radiation received

UP Jhansi Solar Plant : झांसी में चिलचिलाती गर्मी अब यहां के लिए वरदान बनेंगी। तीखी धूप के कारण यहां सोलर रेडिएशन देश में सर्वाधिक पाया गया है। ऐसे में देश और विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियां झांसी मंडल में 17 सोलर प्लांट स्थापित करने जा रही हैं। आने वाले दिनों में सोलर एनर्जी ही झांसी मंडल की “नई पहचान” होगी।

ये कंपनियां 88,831 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। खास बात यह है कि सोलर प्लांट लगाने में बेल्जियम की एक कंपनी ने भी दिलचस्पी दिखाई है। सभी कंपनियों से सरकार का करार हो चुका है। आने वाले कुछ ही समय बाद कंपनियां प्लांट लगाने का काम शुरू कर देंगी। इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

मार्च में जमीन लेने की कार्रवाई शुरू होगी

देश में सर्वाधिक सोलर रेडिएशन बुंदेलखंड क्षेत्र में पाया गया है। जिससे सोलर प्लांट के सेल अन्य क्षेत्रों के मुकाबले यहां ज्यादा उत्पादन देते हैं। यही वजह है कि देश और विदेश की कंपनियां यहां सोलर प्लांट स्थापित करने जा रहीं है। इसमें झांसी में 8, जालौन में 6 और ललितपुर में 3 सोलर प्लांट लगेंगे। इस पर कंपनियां 88,831 करोड़ रुपए का निवेश करेंगी। मार्च माह से कंपनियों की ओर से जमीन लेने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। इससे 28,217 लोगों को रोजगार मिलेगा।

बेल्जियम कंपनी झांसी में प्लांट लगाएगी

कुछ समय पहले केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने भारत में विदेशी निवेश लाने के लिए बेल्जियम में रोड शो किया था। अब इसका असर दिखने लगा है। बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स की एक कंपनी जॉन कॉकरेल इंडिया ने झांसी में सोलर प्लांट स्थापित करने की इच्छा जताई थी। अब कंपनी और प्रदेश सरकार के बीच करार हो गया है। कंपनी यहां 40 हजार करोड़ का निवेश कर प्लांट स्थापित करने जा रही है।

सबसे ज्यादा झांसी में निवेश

17 कंपनियों से करार हुआ

उद्योग उपायुक्त मनीष चौधरी ने बताया कि बुंदेलखंड का वातावरण सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए अनुकूल है। दूसरा बुंदेलखंड में निवेश करने पर खास रियायत दी जा रही हैं, इसलिए कंपनियां ने अब बुंदेलखंड में निवेश की ठान ली है। 17 कंपनियों और सरकार के बीच करार हुआ है। ये कंपनियां झांसी मंडल में सोलर प्लांट स्थापित करेंगी। इनमें से बेल्जियम की एक कंपनी भी शामिल है।

ये पढ़ें : किसानों के लिए वरदान है यह डिवाइस, फसल को नहीं आने देता आंच

Latest News

Featured

You May Like