home page

एमपी के इन शहरों में बनेगा 104 किलोमीटर लंबा 4 लेन हाईवे, 2000 करोड़ का आएगा खर्च

MP News - वाहन चालकों का सफर अब आसान होने वाला है। दरअसल हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एमपी के इन जिलों के 104 किलोमीटर का नया चार लेन हाईवे बनाया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इसके निर्माण कार्य में दो हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।
 | 
104 km long 4 lane highway will be built in these cities of MP, it will cost Rs 2000 crore

Saral Kisan : झाबुआ से रतलाम तक का सफर अब आसान होने वाला है. यहां करीब 104 किमी लंबा फोरलेन बनाने की तैयारी की जा रही है. इसकी लागत 2 हजार करोड़ रुपये है और 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. इस नए फोरलेन का नाम होगा-"एनएच-147 ई".

लोक निर्माण विभाग ने झाबुआ के नवागांव से रायपुरिया तक 47.6 किमी सड़क नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को सौंप भी दी. दूसरे चरण में आगे के हिस्से में बनी सड़क का हस्तांतरण किया जाएगा. सर्वे का काम पूरा हो चुका है. निजी जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होना बाकी है. इसके बाद टेंडर जारी होंगे.

यहां से गुजरेगा नया फोरलेन-

 दरअसल अभी झाबुआ से रतलाम तक सिंगल पट्टी रोड है. जिसके चलते झाबुआ से रतलाम पहुंचने में करीब दो घंटे लगते हैं. नया 60 मीटर चौड़ा फोरलेन बन जाने से यह दूरी सवा घंटे में ही तय हो जाएगी. झाबुआ से रतलाम तक बनाए जाने वाला नया फोरलेन झाबुआ के नवागांव से शुरू होगा. यहां से कल्याणपुरा, रायपुरिया, पेटलावद, करवड से रानीसिंग, पलाश, छायन, मूंदड़ी, कुआझागर, कालमोड़ा, तितरी, मांगरोल, करमदी, सालाखेड़ी होते हुए रतलाम से मिलेगा.

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश का यह शहर बनेगा फार्मा इंडस्ट्री का है हब, 61 करोड़ होंगे बिजली सप्लाई पर खर्च

Latest News

Featured

You May Like