प्लास्टिक की बोतल में उगा रहे सब्जियों के पौधे, उगाने का तरीका सीखने माली के पास पहुंचे लोग

राजेंद्र कुमार ने कई बोतल में पौधे लगाने शुरू कर दिए हैं. अब हर पौधे पर फूल और सब्जियां लगने लग गई हैं. इससे काफी लाभ हुआ कि लोग नर्सरी में इसकी जानकारी लेने के लिए आते हैं. राजेंद्र 15 साल से लगातार माली का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की जब मैंने ऐसा किया तो कई लोगों ने सवाल किया कि बोतल में कैसी सब्जी या फूल लग सकते हैं
 

Saral Kisan : यूं तो प्लास्टिक काफी हानिकारक होती है, लेकिन एक ऐसा शख्स है, जिसने इसे लाभ दायक बना दिया है. इसका इस्तेमाल ऐसे किया कि आप भी देखकर हैरान रह जाएंगे. सिरसा के राजेंद्र कुमार शहर की बेगू रोड स्थित सर्च नर्सरी में काम करते हैं. राजेंद्र ने प्लास्टिक की बोतल काटकर उसमें मिट्टी डाली और पौधे लगाने शुरू किए. लगातार देखभाल की और उसका परिणाम आज सबके सामने है.

अब राजेंद्र कुमार ने कई बोतल में पौधे लगाने शुरू कर दिए हैं. अब हर पौधे पर फूल और सब्जियां लगने लग गई हैं. इससे काफी लाभ हुआ कि लोग नर्सरी में इसकी जानकारी लेने के लिए आते हैं. राजेंद्र 15 साल से लगातार माली का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा की जब मैंने ऐसा किया तो कई लोगों ने सवाल किया कि बोतल में कैसी सब्जी या फूल लग सकते हैं, लेकिन कुछ दिन बाद नतीजे सामने आने लगे और अब जगह-जगह बोतल में पौधे लगाए गए हैं.

राजेंद्र ने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें उनके गुरुजी से मिली. उन्होंने गुरुजी के आदेश पर ऐसा करके देखा. कुछ दिन बाद पौधे बढ़ने लगे, आज कई ऐसे पौधे हैं, जिन पर फल लगने शुरू हो गए हैं. नर्सरी में कई पौधे बोतल में लगाए गए हैं. उनके पास दूर- दूर से लोग आने लगे हैं. लोग देखकर हैरान हैं कि कैसे बोतल में पौधे लग रहे हैं. राजेंद्र कुमार बताते हैं की बोतल में पौधे लगाने में कोई खास खर्च नहीं होता. बोतल को काटकर उसमें केंचुआ खाद डालकर पौधा लगाएं तो कम पैसे में पौधे लग जाते हैं.

माली राजेंद्र कुमार ने बताया कि बोतल में बैंगन, मिर्च, भिंडी सहित कई तरह के पौधे लगाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि कई तरह के सीजनल फूल और मनी प्लांट भी लगाए जा सकते हैं.

ये पढ़ें : Drone Seeding: ड्रोन से पहली बार हुई बीजाई, जानिए कैसे करता है ड्रोन काम