जोधपुर रिंग रोड़ पर 8 फ्लाईओवर का कार्य पूरा, 9वें अंतिम का कार्य जारी, जल्द फर्राटा भरेंगे वाहन
Jodhpur Ring Road : जोधपुर शहर के चारों तरफ निर्माणाधीन रिंग रोड का काम अब अंतिम चरण में पहुंच गया है. इस रिंग रोड के लिए 9 फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना था. इसमें से 8 फ्लाईओवर का काम पूरा हो चुका है और 9वें फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. पूरे राजस्थान के जोधपुर शहर के चारों ओर ऐसी पहली रिंग रोड बनाई जा रही है. जिसमें एक साथ 9 फ्लाईओवर होंगे.
यह पूरी रिंग रोड सीमेंट की बनाई जा रही है. इसके अलावा सर्विस रोड डामर की तैयारी की जा रही है. मौजूदा समय में 9वें फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है. क्योंकि इस फ्लाईओवर निर्माण की स्वीकृति काम शुरू होने के बाद में मिली थी. जिसकी वजह से अभी तक यह तैयार नहीं हो पाया है. शहर की रिंग रोड के 75 किलोमीटर के हिस्से में पहले चरण के दौरान 1167 करोड रुपए खर्च हो चुके हैं.
आठ फ्लाईओवर का काम पूरा
अभी तक जो कार्य पूरे हो चुके हैं वो आठ फ्लाईओवर, 6 अंडरपास, एक बड़ा पुल और दो आरओबी का निर्माण किया जा चुका है. जिस फ्लाईओवर की अनुमति लेट मिली उसका कार्य जुणावों की ढाणी के पास चल रहा है. 9वां फ्लाईओवर 500 मीटर लंबा है. इसके दोनों छोर पर लेग उतर चुकी है. अभी के समय में बीच में गाडर का कार्य बचा हुआ है. इसके ऊपर 20 मीटर लंबी गाडर लगाई जाएगी.
लेट स्वीकृति मिलने के कारण इस फ्लाईओवर के निर्माण के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ( NHAI ) को 4 महीने अतिरिक्त समय मिला हुआ है. NHAI लगातार प्रयास कर रहा है कि जल्द से जल्द इस 9वें फ्लाईओवर पर गाडर लगाने के कार्य को पूरा कर लिया जाए. जैसे ही इसका कार्य पूरा हो जाता है उसके बाद रिंग रोड पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे.