राजस्थान में ट्रक ड्राइवर की बेटी को RBSE 12th में 3 विषयों में मिले 100 नंबर, 2 सब्जेक्ट में शतक के करीब
पिता को संघर्ष करता देख बेटी शिवानी त्यागी भी पढ़ाई में अपना पूरा जोर लगा दिया. कड़ी मेहनत के बाद जो फल मिला उससे बच्ची के माता-पिता काफी खुश नजर आ रहे हैं. हर मां-बाप चाहते हैं कि उसके बच्चे की जिंदगी बेहतर बने. इधर जैसे ही परिणाम घोषित हुआ.
पिता करते हैं खेती और ड्राइविंग का काम
उसके बाद किसान देश त्यागी की के घर में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी. बच्ची के पिता दिनेश चंद त्यागी खेती करने के साथ-साथ ट्रक ड्राइविंग का भी काम करते हैं. से उनके परिवार का पालन पोषण चलता रहता है. शिवानी को तीन सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर मिले. इसके अलावा दो विषयों में से एक में 97 और दूसरे में 98 नंबर प्राप्त हुए.
छात्रा शिवानी ने बताया कि स्कूल टीचर्स में खूब मेहनत की और वह खुद भी बार-बार टेस्ट लेकर खुद की तैयारी की जांच करती रही. शिवानी अपने पिता की मेहनत से प्रेरणा लेते हुए एग्जाम के लिए पूरा जोर लगा दिया. वह उस मेहनत का फल भी प्राप्त किया.