जोधपुर में यहां लगता सस्ते कपड़ों का बाजार, शहर ही नहीं गावों से भी कपड़े लेने आती है भीड़

इस मेले में जोधपुर शहर की नहीं बल्कि गांव के लोग भी सामान खरीदने के लिए दूर-दूर से आते हैं.
 

Jodhpur : जोधपुर शहर में अगर आप अच्छी क्वालिटी के कपड़ों की शॉपिंग करने का मन बना रहे हैं और आपका बजट अगर कम है तो हम आपको बताएंगे कि कहां से आप बजट में अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं. जहां आप शॉपिंग मॉल की तरह ही जरूरत का हर सामान खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि जोधपुर में 10 तारीख को एक विशेष मेला लगाया जाता है. जहां आपको घरेलू सामान, बॉडी केयर और कपड़े कम बजट में खरीद सकते हैं.

शहर में हर महीने की 10 तारीख को लगने वाले इस मेले में बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग करने के लिए पहुंचते हैं. एक स्थान पर इतना सारा सामान मिलने के कारण लोगों का समय बर्बाद होने से बच जाता है. और वह अपने बजट के मुताबिक एक ही जगह पर सारा सामान खरीद सकते हैं. इस मेले में जोधपुर शहर की नहीं बल्कि गांव के लोग भी सामान खरीदने के लिए दूर-दूर से आते हैं.

इस तरह का मेला सिर्फ आपको राजस्थान के जोधपुर में ही देखने को मिलेगा. मेले में पहुंचने के बाद आपको ऐसा एहसास होता है कि आप दिल्ली जैसे बड़े शहर की किसी मार्केट में आ गए हों. इसके अलावा मेले में घर से जुड़े हुए सामान जैसे बर्तन, क्रोकरी और घर की सजावट का सामान मिल जाता है. इसके अलावा आपको बॉडी केयर और हर तरीके के कपड़े भी यहां मिल जाएंगे.

खरीदारों का मेला

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि इस बाजार में 10 रूपए से लेकर 50 रूपए तक कपड़े भी मिल जाते हैं. कम आमदनी वाले लोग यहां कपड़ों की खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. यह बाजार शहर के तारघर में स्थित है. अगर किसी दिन 10 तारीख को रविवार हो तो इस दिन यहां खरीदारों का मेला लगा रहता है.