Rajasthan: 14 बीघा में बसाई जा रही तीन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया
Jaipur News : जयपुर विकास प्राधिकरण ने जोन-12 में करीब 14 बीघा निजी स्वामित्व की कृषि भूमि पर 3 नई अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इसके अलावा जोन-1 व 2 में नगर निगम व यातायात ने सामूहिक अभियान चलाकर रामनिवास बाग से घाट गेट, घाट की गूणी, ट्रांसपोर्ट नगर, आरएसी लाइन 5 तक करीब 4 किलोमीटर तक सड़क सीमाओं को अतिक्रमण मुक्त किया।
मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-12 में निवेदा में जानकी विहार की 4 बीघा, सरना डूंगर फैक्ट्री एरिया के पास राधे धाम की 4 बीघा तथा हरमाड़ा दौलतपुरा में करीब 6 बीघा निजी कृषि भूमि को ध्वस्त किया गया।
जयपुर विकास प्राधिकरण की अनुमति व स्वीकृति के बिना मां वैष्णो विहार के नाम पर मिट्टी-बजरी की सड़कें, 8-8 फीट ऊंची चारदीवारी व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। जेडीए कार्रवाई के नियमानुसार व्यय वसूली के लिए नोटिस देगा।
इन सड़कों से हटाया गया अतिक्रमण
जयपुर विकास प्राधिकरण प्रवर्तन शाखा ने नगर निगम व यातायात के साथ सामूहिक अभियान चलाकर रामनिवास बाग से घाट गेट, घाट की घुनी, ट्रांसपोर्ट नगर, आरएसी लाइन तक 60 स्थानों पर थड़ी ठेले, त्रिपाल, होर्डिंग, साइन बोर्ड, टेबल कुर्सियां आदि अवैध अतिक्रमण हटाए।