बहरोड़-कोटपूतली में बारिश, 2 घंटे तक जमकर बरसे बादल, 21 जिलों में अलर्ट

हनुमानगढ़, गंगानगर में अब तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. राजस्थान में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हुई है. जिसका सीधा फायदा किसानों को पहुंचेगा.
 

Rajasthan Update : राजस्थान के कई जिलों में मानसून मेहरबान है. मंगलवार सुबह बहरोड और कोटपूतली में लगभग 2 घंटे तक बारिश हुई. इसके बाद सड़कों पर पानी का सैलाब आ गया. मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के 21 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें से 7 जिलों में तेज बारिश होने के आसार जताए गए है.

सोमवार को राजस्थान के सवाई माधोपुर और धौलपुर समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. बाकी अन्य जिलों में धूप खिली रही और लोगों को उमेश भरी गर्मी का सामना करना पड़ा. जोधपुर जैसलमेर हनुमानगढ़, गंगानगर में अब तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. राजस्थान में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हुई है. जिसका सीधा फायदा किसानों को पहुंचेगा. अच्छी बारिश होने के बाद राजस्थान के ज्यादातर जिलों में किसान बुवाई के कार्य में जुटे हुए हैं. और जहां पर बुवाई के कार्य पूरे हो चुके हैं वहां पर अच्छी बारिश के बाद फसल लहलहा रही है.

राजस्थान में इस बार मानसून की  सामान्य से आठ फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. मंगलवार सुबह 8:30 से लेकर 9:30 तक कोटपूतली में हुई बारिश के बाद दिल्ली से जयपुर हाईवे पर बने हुए पुल के दोनों तरफ जल भराव देखने को मिला. सुबह अपने दैनिक कार्यों में जाने वाले आमजन को भरे हुए पानी की वजह से गुजरने में परेशानियों का सामना करना पड़ा.

इन दिनों अब सुबह से ही जैसलमेर में धूप है लोगों को परेशान करने लगी है. सुबह 8:00 से ही तेज धूप निकलने से तापमान बढ़ने लगता है और इन दिनों तापमान 42 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर में मानसून सक्रिय होने और अगले चार दिनों तक आंधी और बारिश का अनुमान जताया गया है.