राजस्थान के उदयपुर, कोटा सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, 15 जून तक रहेगा प्री मानसून का असर 

Rajasthan Weather Forecast : राजस्थान में प्री मानसून की एंट्री हो चुकी है। दक्षिण और पूर्वी हिस्सों में आज से 3 दिन तक प्री मानसून जारी रहने का अनुमान है। राजस्थान के उदयपुर और कोटा में मौसम विभाग ने 15 जून तक आंधी और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। 

 

Rajasthan Weather Forecast : इसी के साथ राजस्थान के भरतपुर और उत्तरी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कई जिलों में दो दिनों तक तेज गर्मी और लू चलने का अनुमान है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरगढ़, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ बारां, झालावाड़, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा, टोंक और राजसमंद में आंधी के साथ तेज बारिश का अनुमान जताया है। इन जिलों में बादल छाए रहने का अनुमान है। 

गर्मी से मिलेगी राहत

राजस्थान के कई जिलों में हल्की बारिश होने के कारण गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, राजसमंद जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली। जानकारी के अनुसार बता दें कि बांसवाड़ा के दानपुर में 30 एमएम,जगपुरा में 22 एमएम, कुशलगढ़ में 19 एमएम, लुहारिया में 16 एमएम वही चित्तौड़गढ़ के राशमी में 25 एमएम, सादड़ी में 3 और अजमेर के भिनाय में 5 एमएम के साथ कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है। 

उत्तरी राजस्थान में गर्मी का कहर 

उत्तरी राजस्थान में गर्मी ने लोगों का बेहाल कर रखा है। उत्तरी राजस्थान के चूरू और गंगानगर में अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया। 45.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे अधिक गर्मी मंगलवार को चूरू में दर्ज की गई। इसके साथ-साथ हनुमानगढ़ फतेहपुर बीकानेर बाड़मेर और पिलानी में भी मंगलवार को गर्मी में तेजी देखने को मिली। इन शेरों का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के ऊपर था। 

15 जून तक बारिश का अनुमान 

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि 13 14 और 15 जून को उदयपुर और कोटा संभाग के कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि इस बार मानसून जल्दी आ सकती है। क्योंकि मानसून की अरब सागर वाली लाइन तेजी से आगे की ओर बढ़ रही है और यह गुजरात सीमा में प्रवेश कर चुकी है।