राजस्थान में सरकारी दफ्तरों में नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, ई-मित्र पर होंगे जमीन और अन्य सभी ऑनलाइन कार्य
Rajasthan : राजस्थान की जनता के लिए यह खबर सहूलियत भरी है. अब उन्हें ऑनलाइन से जुड़े कामों के लिए परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. आपको बता दें कि सभी सरकारी विभाग और विश्वविद्यालय से जुड़े सभी सरकारी महकमों के कार्य अब ई-मित्र पर पूरे कर लिए जा सकेंगे. राजधानी जयपुर सचिवालय की ओर से सभी विभागों में आदेश से जारी कर दिया गया है कि सरकारी विभागों से जुड़े हुए सभी कार्य ई-मित्र से जोड़े जिससे जनता को ऑनलाइन कार्यों के लिए आसानी होगी.
अब नए कार्य जुड़ने से ई-मित्र पर लोगों को सहूलियत मिल सकेगी. हालांकि ई-मित्र पर पहले भी कई जरूरी कार्य होते थे जैसे की बिजली और पानी से जुड़े कार्य, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, पानी कनेक्शन के लिए आवेदन, मूल निवास प्रमाण पत्र, बैंकिंग, सर्विस टैक्स पेमेंट और जमाबंदी नकल जैसे कार्य, इसके अलावा पासपोर्ट और पुलिस वेरिफिकेशन जैसे कार्य भी ई-मित्र पर किए जाते हैं. परंतु अब जो नए कार्य ई-मित्र पर जुड़ने जा रहे हैं उनके लिए लोगों को विभागों में कई बार चक्कर काटने पड़ते थे. परंतु अब यह काम ई-मित्र पर होने से लोगों का समय और पैसा दोनों बचेगा.
अब जो नए कार्य ई-मित्र पर जुड़ेंगे
- जमीन और मकान के नाम ट्रांसफर
- जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र
- विवाह का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- लीज डिड और एनओसी से जुड़े छोटे-मोटे सभी कार्य,
तमाम विश्वविद्यालय और जुड़े संगठन कॉलेजों की ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया से जुड़े कार्य , नगर निगम नगर परिषद नगर पालिका के अलावा यूआईटी, साथ ही विकास प्राधिकरण सरकारी विभाग और उनके उपक्रम सभी को ईमित्र से जोड़ने से लोगों को सुविधा होगी और समय और पैसे की भी बचत हो सकेगी. प्रदेश में बहुत सारे कार्य है ई-मित्र के जरिए किए जाते है. राज्य में अभी वर्तमान समय में 80 हजार से ज्यादा ई-मित्र संचालित है. ईमित्र द्वारा लोगों को अनेक तरह की सुविधाएं अभी दी जा रही है. अब नेशनल लेवल की स्कीम के जरिए प्रदेश के लोगों के लिए सुविधाएं और बढ़ जाएगी.