नागौर : पानी में डूबने से चाचा और भतीजा की मौत, खेतों में चरा रहें थे बकरियां

भतीजा जब डिग्गी की तरफ पानी पीने के लिए गया तो उसका पैर फिसलने से वह डिग्गी में जा गिरा. उसके बाद चाचा देखकर डिग्गी की तरफ दौड़े
 

Nagaur News : नागौर जिले में बड़ी खाटू क्षेत्र के बरनेल गांव के चावड़ा नगर में खेत में बनी डिग्गी में डूबने के कारण भतीजे और चाचा की मौत का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, चाचा और भतीजा सुबह घर से बकरियों को चराने के लिए खेतों की तरफ निकले थे. भतीजा जब डिग्गी की तरफ पानी पीने के लिए गया तो उसका पैर फिसलने से वह डिग्गी में जा गिरा. उसके बाद चाचा देखकर डिग्गी की तरफ दौड़े और भतीजे को डूबने से बचने के लिए चाचा ने डिग्गी में छलांग लगा दी.

आसपास के लोगों ने दोनों को डूबता देख परिजनों को सूचना दी. तुरंत दोनों को पानी से निकलकर जायल के चिकित्सालय में लाया गया. तो वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. बड़ी खाटू पुलिस थाने में करीम खान ने रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को उसका पुत्र साकिर खान ( 22 ) और पुत्र मोहम्मद अयान (8) पुत्र सफी खान बकरियां चराने के लिए खेतों की तरफ गए थे.

बकरियां चराने के दौरान 3 बजे मोहम्मद अयान को प्यास लगी तो वह खेत में बनी डिग्गी पर पानी पीने के लिए चला गया. इस समय मोहम्मद अयान को डूबता देखकर चाचा साकिर खान ने भी छलांग लगा दी. उसे समय आसपास के लोगों ने उन दोनों को डूबता देख ग्रामीणो तक सूचना पहुंचाई.