जयपुर से एयर कनेक्टिविटी का ग्राफ बढ़ा, टियर-2 शहरों से रोजाना 1200 यात्रियों का आवागमन

Jaipur Airport Connectivity : जयपुर से पहले घरेलू रूट पर कुछ शहरों के लिए ही फ्लाइट संचालित होती थी। वर्ष 2016 तक जयपुर से देश के करीब 15 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन अब जयपुर से देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए भी फ्लाइट के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

 

Jaipur Airport Connectivity : जयपुर से पहले घरेलू रूट पर कुछ शहरों के लिए ही फ्लाइट संचालित होती थी। वर्ष 2016 तक जयपुर से देश के करीब 15 शहरों के लिए फ्लाइट संचालित होती थी, लेकिन अब जयपुर से देश के टियर-2 और टियर-3 शहरों के लिए भी फ्लाइट के अच्छे विकल्प मौजूद हैं।

Jaipur Airport Connectivity : दरअसल, चंडीगढ़ समेत देश के टियर-2 और टियर-3 श्रेणी में शामिल कई शहरों के लिए सुबह, दोपहर या शाम को फ्लाइट के विकल्प उपलब्ध हैं। यह सब जयपुर एयरपोर्ट से एयर कनेक्टिविटी बढ़ने से यह संभव हो पाया है। जबकि पहले जयपुर से सिर्फ 8 टियर-1 शहरों के लिए ही फ्लाइट संचालित होती थी। इनमें दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अहमदाबाद और पुणे शहर शामिल हैं, लेकिन अब जयपुर से देश के 19 शहरों के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध हैं। फिलहाल जयपुर से रोजाना औसतन 56 घरेलू और 8 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट संचालित हो रही हैं।  जम्मू-कश्मीर को छोड़कर जयपुर से उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं।

टियर-1 शहरों के लिए उपलब्ध उड़ानों पर एक नज़र

जयपुर से देश के 8 प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए हवाई संपर्क। जयपुर से मुंबई के लिए प्रतिदिन 11 उड़ानें संचालित होती हैं। दिल्ली के लिए 7, बेंगलुरु के लिए 5 उड़ानें। हैदराबाद के लिए 4 उड़ानें। कोलकाता के लिए 4, पुणे के लिए 3, चेन्नई के लिए 1 उड़ानें। साथ ही जयपुर से अहमदाबाद के लिए 4 उड़ानें।

टियर 2 शहर; चंडीगढ़ और इंदौर के लिए प्रतिदिन 3 उड़ानें

चंडीगढ़ के लिए प्रतिदिन 3 और इंदौर के लिए 3 उड़ानें। लखनऊ के लिए 2 और देहरादून के लिए 2 उड़ानें। उदयपुर के लिए 2 उड़ानें।

इन शहरों के लिए भी एक-एक उड़ान उपलब्ध

गोवा, बेलगाम, भोपाल, जोधपुर के लिए एक-एक उड़ान। बीकानेर और सूरत के लिए एक-एक उड़ान। मार्च में आगरा, जैसलमेर और गुवाहाटी के लिए भी उड़ानें थीं। अयोध्या के लिए उड़ानें 16 जुलाई से शुरू होंगी।