Tourist Places: दिल्ली के करीब घूमने वाली ये 3 जगह, एक्सप्लोर करने में नहीं लगेंगे ज्यादा दिन

इन जगहों पर पहुंचने के लिए बस कुछ ही घंटे का समय लगता है. अगर आप चाहे तो वीकेंड पर भी इन टूरिस्ट प्लेस पर घूम सकते हैं.
 

Tourist Places Near Delhi : बिजनेस या अन्य किन्हीं कार्यों के चलते आपके पास घूमने के लिए ज्यादा दिनों की छुट्टी नहीं है तो कम समय में आप दिल्ली के पास कुछ जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. इन जगहों पर पहुंचने के लिए बस कुछ ही घंटे का समय लगता है. अगर आप चाहे तो वीकेंड पर भी इन टूरिस्ट प्लेस पर घूम सकते हैं. वीकेंड स्ट्रेस को रिलीज करने के लिए यात्रा करना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन साबित होता है.

मनाली : हिमाचल प्रदेश में स्थित मनाली बहुत से लोग घूमने के लिए जाते हैं. यह जगह नेचर लवर को खूब पसंद आती है और यहां ठंड होने के कारण गर्मी से भी राहत मिल जाती है. दिल्ली से मनाली तक पहुंचाने के लिए 10 से 12 घंटे का सफर तय करना पड़ता है. मनाली में पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग रिवर, राफ्टिंग जैसी कई तरह की एडवेंचरस एक्टिविटी को एंजॉय किया जा सकता है. गर्मियों के सीजन में यहां की ऊंची चोटियों पर बर्फ भी दिखाई देती है.

आगरा : दिल्ली से आगरा पहुंचने के लिए चार से पांच घंटे का समय लगता है. अगर आप कभी आगरा नहीं गए तो आपको एक बार घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए. आगरा में आप पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए जा सकतें है. आगरा में स्थित ताजमहल को देखने के लिए दुनिया भर के अलग-अलग देशों से टूरिस्ट कपल्स आते हैं. यहां एक दिन में घूम कर वापस दिल्ली आया जा सकता है.

मैक्लोडगंज ( Mcleodganj ) : हिमाचल प्रदेश में स्थित मैक्लोडगंज खूबसूरत जगह है. यहां एक बार पहुंचने के बाद आप रिफ्रेश महसूस करेंगे. सोलर ट्रिप के लिए मैक्लोडगंज एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. यहां पर स्थित मठों में शांति महसूस कर सकते हैं. दिल्ली से मैक्लोडगंज जाने में 8 से 10 घंटे का समय लग जाता है.