24 साल की अफसर बनेगी नेहा ब्याडवाल, जानिए सफर की पूरी कहानी

IAS Interview : 24 साल की उम्र में सिविल सर्विस ऑफिसर बनने वाली नेहा ब्याडवाल की पहचान किसी से छुपी नहीं है। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की ओर चलती रही।

 

UPSC Success Story: 24 साल की उम्र में सिविल सर्विस ऑफिसर बनने वाली नेहा ब्याडवाल की पहचान किसी से छुपी नहीं है। कई बार असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य की ओर चलती रही। इनकी यूपीएससी सक्सेस स्टोरी काफी मोटिवेट करने वाली है। नेहा ब्याडवाल के पिता श्रवण कुमार इनकम टैक्स में वरिष्ठ अधिकारी है। आज उन्हें एक सिविल सर्विस ऑफिसर के तौर पर जाना जाता है। 

किडजी हाई स्कूल 

नेहा ब्याडवाल राजस्थान के जयपुर जिले की रहने वाली है। इनका जन्म 3 जुलाई 1999 को हुआ था। उन्होंने बताया कि पिताजी के सिविल सर्विस होने पर उन्हें एक जज्बा मिला। नेहा ब्याडवाल किस स्कूलिंग पिताजी की बार-बार ट्रांसफर के कारण अलग-अलग राज्यों में हुई। लेकिन अधिकतर समय उनका छत्तीसगढ़ में बीता। उनके पढ़ाई लिखाई जयपुर से शुरू होकर एमपी के भोपाल में स्थित किडजी हाई स्कूल में एडमिशन मिल। इसके बाद उन्होंने छत्तीसगढ़ के होली हार्ड, डीपीएस, कोरबा और डीसी बिलासपुर में भी शिक्षा प्राप्त की। 

यूनिवर्सिटी से टॉप

नेहा ब्याडवाल ने यूनिवर्सिटी से टॉप किया था। उनकी हायर एजुकेशन की पढ़ाई डी गर्ल कॉलेज से हुई। उन्होंने इतिहास अर्थशास्त्र और भूगोल जैसे विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है। उन्होंने बताया कि उनके साथ हर तरह के बैकग्राउंड की स्टूडेंट थी। उन्होंने बताया कि जिंदगी में पर्सनालिटी का काफी पॉजिटिव इंपैक्ट पड़ताहै। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी खास पहचान बनाने का जज्बा मिला है। 

मेहनत लाई रंग 

एसएससी की परीक्षा कई बार पास करने के बाद नेहा ने यूपीएससी की परीक्षा देना शुरू किया। नेहा सिविल सर्विस में जाना चाहती थी और उनकी मेहनत रंग लाई। सही गाइडेंस के दम पर उन्होंने बहुत कम उम्र में सिविल सर्विस की परीक्षा पास कर ली। सेल्फ स्टडी करके नेहा ने यूपीएससी की परीक्षा के 4th अटेम्प्ट में 569 वीं रैंक प्राप्त की।