उत्तराखंड घूमने के लिए IRCTC लेकर आया नया टूर पैकेज, 4 शहरों में मिलेगा घूमने का मौका
IRCTC Tour Package: अपने काम से छुट्टी लेकर अगर आप परिवार के साथ पहाड़ों की तरफ घूमने की प्लानिंग कर रही है तो आपके लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज में आप उत्तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. आईआरसीटीसी द्वारा जारी किए गए टूर पैकेज में मंसूरी, हरिद्वार और देहरादून जैसी कई शानदार जगह पर घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी के टूर पैकेज की शुरुआत गोरखपुर से होगी. इसमें पांच रात और 6 दिन घूमने का मौका दिया जा रहा है. आपको बता दे की समय-समय पर आईआरसीटीसी ऐसे कई टूर पैकेज लाता रहता है. टूर पैकेज में आपको बुकिंग की जानकारी और अन्य डिटेल्स विस्तार से बताएंगे,
थर्ड एसी पैकेज का किराया
यह पैकेज लेने के लिए आपके 36850 रुपए खर्च होंगे. इसमें सिंगल शेयरिंग के लिए 36850 और ट्विन शेयरिंग के लिए 20935, ट्रिपल शेयरिंग के लिए 16880 खर्च करने पड़ेंगे. स्टोर के दौरान अगर आपके साथ कोई बच्चा 5 से 11 साल का है और ट्रैवल करना चाहता है और उसके लिए आप अलग बेड लेते हैं तो आपको 12425 रुपए खर्च करने होंगे. अगर आप बच्चों के लिए अलग से बेड नहीं लेना चाहते तो आपको 7845 देने होंगे.
पैकेज में क्या-क्या सुविधाए
इस पैकेज में यात्रियों को कई तरह की सुविधा दी गई है. पैकेज के अनुसार ट्रेन में आने जाने का टिकट मिलेगा. एक रात को देहरादून और दो रात को हरिद्वार में रुकने का मौका दिया जाएगा. सेडान या SUV गाड़ी से आपको घूमने के लिए ले जाया जाएगा. इस पैकेज में आपको पार्किंग, टैक्सी के लिए पैसे नहीं देने होंगे.
क्या-क्या नहीं मिलेगा,
इस पैकेज में आपको ट्रैवल इंश्योरेंस नहीं दिया जा रहा, इसके अलावा मिनिरल वॉटर टेलिफोन चार्ज और लॉन्ड्री के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे. इसी तरह की वीडियो या फोटो के लिए खुद का पैसा खर्च करना होगा. ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको कोई भी भोजन नहीं दिया जाएगा.