मानसून में घूमने के चार ऐसे स्थान, एक्सप्लोर करने के दौरान खूब करेंगे एंजॉय

मानसून के दौरान घूमने के लिए कुछ ऐसी जगह भारत में मौजूद है जहां पर आपको एक्सप्लोर करने के लिए जरूर पहुंचना चाहिए. इन जगहों पर आप आप अपने परिवार या सोलो भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
 

Adventurous Places In Monsoon : देश में हर साल घूमने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. पिछले कुछ सालों में अपने काम से कुछ दिनों के लिए छुट्टी लेकर देश की बड़ी आबादी घूमने के लिए अलग-अलग स्थान पर जाती है. कुछ लोग मौसम के हिसाब से घूमना फिरना पसंद करते हैं. मानसून के दौरान घूमने के लिए कुछ ऐसी जगह भारत में मौजूद है जहां पर आपको एक्सप्लोर करने के लिए जरूर पहुंचना चाहिए. इन जगहों पर आप आप अपने परिवार या सोलो भी घूमने के लिए जा सकते हैं. यहां पर आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ भी घूमने जाएंगे तो आपको बहुत अच्छा एहसास होगा.

उदयपुर : उदयपुर राजस्थान का एक जिला है. जो मानसून के दौरान घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है. यहां पर आपको बारिश के दौरान झरने भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा यहां पर हरे-भरे पहाड़ और मंदिर से लेकर झील और कई तरह की ऐतिहासिक इमारतें शहर में मौजूद है. जिनका आप दीदार कर सकते हैं.

गोवा : मानसून के दौरान गोवा घूमने जाना भी परफेक्ट प्लान हो सकता है. यहां समुद्र की लहरों और उनसे आने वाली ठंडी-ठंडी हवाओं के बीच आपका स्ट्रेस दूर होगा. हर तरफ छाए हुए बादलों के बीच गोवा की तस्वीर मानसून के दौरान बदल जाती है. गोवा में किले ऐतिहासिक इमारतें और समुन्द्र के नजारे आप एक्सप्लोर कर सकते हैं.

कुर्ग : परिवार के साथ अगर आप मानसून के सीजन में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा स्थान कुर्ग है. यहां के मन को लुभा देने वाले वॉटरफॉल्स आने वाले पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं. मानसून के सीजन में बहते हुए झरने चारों तरफ हरियाली सुकून से भरी हुई नजर आती है.

लोनावला : लोनावला महाराष्ट्र में मौजूद है. अगर आप प्रकृति प्रेमी है तो लोनावला मानसून के दौरान घूमने के लिए सबसे अच्छा स्थान है. यहां की वन ऑफ द मोस्ट फेमस जगह टाइगर लीप आपको खूब पसंद आएगी. मानसून के दौरान इस जगह की सुंदरता में कई गुना इजाफा हो जाता है.