Rajasthan News : सोलर ऊर्जा पंप के लिए 20 जून तक किसान कर सकेंगे डॉक्यूमेंट अपलोड 
 

Rajasthan News : पीएम कुसुम सिंचाई योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप के लिए 20 जून तक रावतभाटा राज किसान साथी पोर्टल खोला गया है। किसानों को योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग ने मार्च 2024 में राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदकों की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी थी।

 

Rajasthan News : पीएम कुसुम सिंचाई योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप के लिए 20 जून तक रावतभाटा राज किसान साथी पोर्टल खोला गया है। किसानों को योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप स्थापित करने के लिए उद्यान विभाग ने मार्च 2024 में राज किसान साथी पोर्टल पर आवेदकों की जांच कर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी थी। जांच करने पर जो फार्म अधूरे मिले थे उन्हें किसानों के पास वापस भेज दिया गया था। 

किसानों को इससे संबंधित जानकारी मोबाइल पर मैसेज भेजकर दे दी गई थी। किसानों को अधूरे दस्तावेज 15 दिन तक पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कहा गया था। लेकिन अधिक संख्या में किसान होने के कारण इसकी समय सीमा को बढ़ा दिया गया था। 

उपनिदेशक शंकर लाल जाट ने बताया कि जिन किसानों के आवेदन रद्द हो गए थे, उनके लिए राहत की खबर है। जिन किसानों के फॉर्म रद्द हो गए हैं, वह पोर्टल पर रिओपन करवा कर मांगे गए दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। 

किसानों को अपने नजदीकी ई मित्र सेवा केंद्र पर जाकर नई जमाबंदी और नक्शा अपलोड करना होगा। यह दस्तावेज 6 महीने से पुराने नहीं होने चाहिए। इससे पहले किसी तरह की जल स्रोत योजना का लाभ नहीं लिया हो। किसानों को दिए गए फर्मो में से एक का चयन करना होगा। 

मिल रहा 60% का अनुदान 

जिले में पीएम कुशान योजना के तहत बीते साल 582 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य प्राप्त किया है। उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना के तहत सौर ऊर्जा पंप संयंत्र स्थापित करने वाले किसानों को 60% सब्सिडी दी गई है। पूर्व में 7.5 एचपी डीसी और 10 एचपी डीसी एक पंप लगाने के लिए अनुदान दिया गया था। 

आपको बता दे की 3 और 5 एचपी के सोलर सेंटर पर भी सब्सिडी दी जा रही है। सब्सिडी दी जाने के बाद किसानों को 7.5 एचपी का सोलर पंप 214638 रुपए और 10 एचपी का डीसी सोलर पंप 3,42555 रुपए की राशि किसानों को भरनी है। इसके साथ ही 3 एचपी का सोलर पंप 101124 और 5 एचपी का सोलर पंप 129221 रुपए में मिलेगा।