Indian Railway : रेलवे ने लोको पायलट के पद बढाएं तीन गुना अधिक, 18799 पदों पर किए जाएंगे भर्ती

Indian Railway : मैंगलोर में हुए रेल हादसे के बाद एक बार फिर रेलवे की ट्रेन सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि, इस हादसे को लेकर विपक्ष द्वारा मचाए गए हंगामे के बाद रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में लोको पायलट के खाली पदों को तुरंत भरने के आदेश जारी किए गए हैं।
 

Indian Railway : मैंगलोर में हुए रेल हादसे के बाद एक बार फिर रेलवे की ट्रेन सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। हालांकि, इस हादसे को लेकर विपक्ष द्वारा मचाए गए हंगामे के बाद रेलवे ने भी बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत देशभर में लोको पायलट के खाली पदों को तुरंत भरने के आदेश जारी किए गए हैं। रेलवे बोर्ड के निदेशक विद्याधर शर्मा ने उत्तर पश्चिम रेलवे समेत सभी जोनल रेलवे में लोको पायलट के 18799 पदों को भरने के आदेश जारी किए हैं। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, रेलवे ने विभिन्न जोनों में सहायक लोको की संख्या बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है।

पायलट के खाली पदों और ऑल इंडिया रेलवेमेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) की मांग को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। एआईआरएफ के सहायक महासचिव मुकेश माथुर ने बताया कि इस साल की शुरुआत में केंद्रीयकृत रोजगार सूचना के तहत 5696 सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसका देशभर के बेरोजगार युवाओं ने विरोध किया था। इसका सबसे बड़े रेलवे कर्मचारी महासंघ एआईआरएफ ने भी विरोध किया था।

कर्मचारियों को नहीं मिल रहा आराम और छुट्टियां

यूनियन के जोनल कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश चतुर्वेदी और मंडल अध्यक्ष केएस अहलावत ने बताया कि महासंघ ने रेलवे बोर्ड को रनिंग स्टाफ को आराम नहीं मिलने, छुट्टी आदि स्वीकृत नहीं होने का हवाला भी दिया था। इस पर उत्तर पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन किंग को लेकर आ रही परेशानियों को बताया था। इस पर बोर्ड ने पूर्व में जारी अधिसूचना में पदों में करीब 3 गुना बढ़ोतरी की है।

बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

इससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेगा। वहीं, लंबे समय से खाली पड़े सेफ्टी पदों पर भी भर्ती होगी। सहायक महामंत्री नरेंद्र चाहर और रनिंग स्टाफ नेता हीरालाल स्वामी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे को अब 761 सहायक लोको पायलट भी मिलेंगे। इससे रनिंग स्टाफ को समय पर आराम, आवश्यकतानुसार छुट्टियां और अन्य लाभ दिए जाएंगे।

राज्य का रेलवे दो जोन में आता है

राजस्थान उत्तर पश्चिमी और पश्चिम मध्य जोन में आता है। पहले उत्तर पश्चिमी जोन में 228 पद थे। अब 761 पदों पर भर्ती होगी।  इसी प्रकार, कोटा में पश्चिम रेलवे में पहले 219 पद थे। अब कुल 729 पद हो गए हैं।