किसानों के लिए खाली पड़ी जमीन पर गोदाम बनवाने का सुनहरा मौका, सरकार दे रही सब्सिडी का लाभ 

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही कोल्ड स्टोरेज योजना के अंतर्गत किसानों को 40 से 50% सब्सिडी गोदाम निर्माण के लिए दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 
 

Warehouse Subsidy : सरकार किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है और तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान कई तरह की फसलें उगा रहे हैं और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे हैं।  लेकिन उत्पादन के समय किसानों को फसलों का सही रेट नहीं मिल पाता और उन्हें कम रेट पर फसलें बेचनी पड़ती हैं। 

जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। क्योंकि किसानों के पास कोल्ड स्टोरेज और गोदाम जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इन्हीं समस्याओं का समाधान करने के लिए बिहार सरकार राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत भंडारण सुविधा के लिए गोदाम योजना लागू करने की है। 

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही कोल्ड स्टोरेज योजना के अंतर्गत किसानों को 40 से 50% सब्सिडी गोदाम निर्माण के लिए दी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

गोदाम निर्माण पर कितनी मिलेगी सब्सिडी 

बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही गोदाम निर्माण योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 100 मिट्रिक टन गोदाम बनाने का खर्च करीबन 14,20000 रुपए आएगा। जिसमें बिहार सरकार 40% सब्सिडी यानी करीबन 5 लाख 50 हजार रुपए का सहयोग देगी। वहीं अनुसूचित जाति के लिए इसकी लागत पर 50% सब्सिडी दी जा रही है, जो करीबन 7 लाख रुपए होगी। 

ऐसे करें आवेदन 

बिहार सरकार द्वारा चलाई गई योजना के अंतर्गत राज्य में 100 मीट्रिक टन के 108 और 200 मीट्रिक टन के 40 गोदाम का निर्माण करवाया जाएगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसानों को गोदाम निर्माण का आवेदन करने के लिए साल 2024–25 के लिंक पर क्लिक करना होगा। आवेदन के लिए जमीन की जमाबंदी किसान के नाम होना जरूरी है। लाभार्थी किसान का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। 

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 

गोदाम निर्माण योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2024 तक रखी गई है। इस योजना का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। जो 6 सितंबर 2024 को होगा। वही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तारीख 7 सितंबर से 14 सितंबर तक रखी गई है। अंतिम चयन 18 सितंबर 2024 को होगा जिसकी पूरी जानकारी आपको कृषि विभाग की https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html वेबसाइट पर मिल जाएगी।