पढ़ाई के लिए बेटियों की टेंशन खत्म, सरकार करेगी मदद

राजस्थान सरकार ने राजश्री योजना को जून 2016 में शुरू किया था जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाए की बेटियां पढ़ती रहे। इस योजना के तहत सरकार माता-पिता को बेटियों के पालन पोषण और पढ़ाने के लिए ₹50000 की आर्थिक मदद करती है। 

 

Which state gives monatary help to daughter: आजकल समाज में हर कहीं सुनने को मिलता है कि बेटा-बेटी एक समान है। लेकिन कोई भी व्यक्ति इस बात को साफ तौर पर स्वीकार करने में सक्षम नहीं है। जारी हुए आंकड़ों के आधार पर सरकार ने संज्ञान लेते हुए लड़कियों के लिए कई सरकारी स्कीम जारी की है। यह स्कीम बेटियों को सक्षम बनाने के लिए शिक्षा स्वास्थ्य से लेकर सारी चीजों के लिए आर्थिक मदद मुहैया करवाती है। ऐसी ही एक स्कीम राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही है। आज हम राजश्री योजना के बारे में बात करने वाले हैं।

राजश्री योजना से किन बेटियों को मिलेगा लाभ 

राजस्थान सरकार ने राजश्री योजना को जून 2016 में शुरू किया था जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाए की बेटियां पढ़ती रहे। इस योजना के तहत सरकार माता-पिता को बेटियों के पालन पोषण और पढ़ाने के लिए ₹50000 की आर्थिक मदद करती है। इसके लिए सरकार ने कुछ विशेष शर्तें रखी हैं, जिनमें से सबसे पहले बेटी का जन्म 1 जून 2016 के बाद हुआ हो और वह राजस्थान की स्थाई निवासी हूं। मां बाप के पास भामाशाह कार्ड होना जरूरी है।

सबसे पहले बच्चे का जन्म जननी सुरक्षा योजना के तहत रजिस्टर्ड हो। इस योजना के तहत परिवार में सिर्फ दो लड़कियों को लाभ मिलेगा। तीसरी लड़की के लिए माता-पिता पहले दो किस्तें ले सकते हैं। बच्ची का कक्षा 12वीं और कॉलेज प्रवेश प्रमाण पत्र, माता-पिता या अभिभावकों का आधार कार्ड, उनका बैंक खाता डीटेल, दो संतानों से संबंधित स्व घोषणा पत्र, ममता कार्ड, विद्यालय प्रवेश का प्रमाण पत्र, 12वीं कक्षा की मार्कशीट, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाता पासबुक भी जैसे जरूरी दस्तावेज आपको समय समय पर मुहैया करवाने होंगे. 

6 किस्तों में मिलेगा पैसा

बेटी की शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए माता-पिता को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। यह सहायता जन्म से लेकर 12वीं कक्षा तक मिलती है। 
पहले किस्त के रूप में ₹2500 बच्ची के जन्म के समय दिए जाते हैं। दूसरे किस्त के पैसे ₹2500 बच्चों को 1 साल का टीकाकरण होने पर मिलते हैं। तीसरी किस्त के ₹4000 बच्ची को पहली क्लास में भर्ती लेने पर मिलते हैं। चौथी किस्त ₹5000 के रूप में छठी क्लास में प्रवेश लेने पर मिलेगी। पांचवी कि तब मिलती है जब वह दसवीं क्लास क्लास में प्रवेश लगी। तब उसे ₹11000 दिए जाएंगे। छठी के बारे में प्रवेश लेने के बाद ₹25000 के रूप में मिलती है।

कैसे करें अप्लाई…

राजश्री योजना से लाभ लेने के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन कर सकते है. ऑनलाइन के लिए आपको https://jankalyan.rajasthan.gov.in/ और राजश्री योजना टैब पर क्लिक करके आवेदन करें. लॉगइन करना जरूरी होगा. जो जो जानकारी मांगी गई है, वह प्रदान करें जैसे बालिका का जन्म प्रमाण पत्र नंबर, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर. मांगे गए दस्तावेज अपलोड करके रि्यू करके सब्मिट कर दें. 

वहीं, ऑफलाइन प्रोसेस में आप राजस्थान के सरकारी अस्पताल में जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आपको अपने जिले या तालुका के लिए डेजिगनेटेड हेल्थ ऑफिसर से कॉन्टेक्ट करना पड़ेगा. या फिर, जिला परिषद, कलेक्टर कार्यालय, ग्राम पंचायत या शिक्षा अधिकारी से भी संपर्क कर सकते हैं. ऐप्लिकेशन फॉर्म लेकर सही जानकारी भरें. मुख्यमंत्री राजश्री योजना से जुड़ी जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नंबर 18001806127 टोल फ्री नंबर पर संपर्क करें.