Vayda Bazar Price: उछाल के बाद आज जीरा भाव टूटा, ग्वार रेटों में मामूली तेजी बनी,

 

NCDEX: वायदा बाजार में पिछले कई दिनों से चल रही उठापटक के बाद आज फिर मामूली बदलाव नजर आया है. वायदा बाजार में आज धनिया भाव में गिरावट रही इसके अलावा ग्वार गम में तेजी ग्वार सीड में भी तेजी जीरा भाव में कल की उछाल के बाद आज गिरावट रही. इस साल जीरा फसल के भाव को छोड़कर अन्य दूसरी फसलों के भाव में तेजी के आसार बहुत कम बनें हैं. आज के भाव की चर्चा इस लेख में जारी रखेंगे.

वायदा बाजार में आज धनिया की कीमतों में थोड़ी हलचल देखने को मिली है. सुबह वायदा बाजार में धनिया 6002 पर खुला था. उसी समय धनिया के भाव में 8 रुपए की गिरावट चल रही थी.

सुबह वायदा बाजार में ग्वार गम 10680 पर खुला था. ग्वार गम में आज वायदा बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली और खुलने के समय 26 रुपए की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

ग्वार सीड जिसके भाव का किसानों को लंबे समय से इंतजार है वह आज वायदा बाजार में 5420 पर खुला और सुबह मामूली बदलाव के साथ 17 रुपए की तेजी सें कारोबार कर रहा था.

जीरा कीमतों में कल तेजी देखने को मिली थी इसके उल्टा आज वायदा बाजार में गिरावट देखने को मिली है. जीरा आज वायदा बाजार में सुबह 45230 पर खुला था. वहीं, 75 रुपए की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.

एमसीएक्स भाव का वर्णन,

एमसीएक्स पर ज्यादातर धातुओं के भाव देखने को मिलते हैं जैसे की चांदी सोना कच्चा तेल नेचुरल गैस और कॉपर, आइये जानें रेट,

सोना एमसीएक्स बाजार में सुबह के वक्त 59856 पर खुला था. इसके अलावा दूसरी प्रमुख धातु चांदी 72028 पर कारोबार कर रही थी.

कच्चा तेल 5945 पर खुला था और नेचुरल गैस 188.30 पर व्यापार करती हुई देखने को मिली थी इसके अलावा कोपर 722.15 पर व्यापार करता हुआ नजर आया.

Also Read: Fish Farming With Paddy: धान के साथ करें मछली पालन का व्यवसाय, किसानों को मिलेगा अच्छा लाभ,