बड़े से बड़े कमरे को मिनटों में ठंडा कर देगा ये AC, 10 साल की वारंटी के साथ ढेर सारे ऑफर
Portable AC : तपती गर्मी के बीच Ac की डिमांड में एकदम से उछाल आया है। हर कोई AC खरीदने का प्लान बना रहा है। आज के समय में अगर औसतन देखा जाए तो 1 टन एसी की सबसे अधिक डिमांड चल रही है।
AC Tips : तपती गर्मी के बीच Ac की डिमांड में एकदम से उछाल आया है। हर कोई AC खरीदने का प्लान बना रहा है। आज के समय में अगर औसतन देखा जाए तो 1 टन एसी की सबसे अधिक डिमांड चल रही है। लेकिन कई जगह कैमरा बड़ा होने के कारण 1.5 या 2 टन एसी की डिमांड रहती है। आज हम आपके लिए इसी समस्या का हल लेकर आए हैं। जिसमें आपको आराम से 20 से ₹30000 की बचत हो जाएगी।
CARRIER 2 Ton AC offer
आज हम Carrier कंपनी के 2 टन और 3 स्टार एसी की बात कर रहे हैं। जिसकी बाजार में कीमत 57999 रखी गई है। यह Ac आपको 14% डिस्काउंट के साथ 49,990 में मिल रहा है। इसके साथ-साथ अगर आप यह एसी खरीदने हैं तो आपको 1750 रुपए का बैंकिंग डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके साथ-साथ अगर आप emi करवाते हैं तो आपको 2250 रुपए तक का डिस्काउंट मिलता है।
कूलिंग के आगे सब फैल
केयर कंपनी का यह 2 टन का AC करीबन 150 से 200 स्क्वायर फीट कमरे को पूरी तरह ठंडा करने में सक्षम होता है। इस ऐसे की कूलिंग कैपेसिटी 6300 किलोवाट होती है। ऐसे में आपको डस्ट फिल्टर एयर पुरीफिकेशन जैसे लेटेस्ट फीचर दिए जाते हैं। इस AC की खरीद पर आपको 10 दिन का प्रोडक्ट रिप्लेसमेंट भी दिया जाता है। 10 दिन के अंदर अगर वापस करते हैं तो आपके पूरे पैसे वापस मिलेंगे। इसके साथ-साथ आपको ऐसी पर 10 साल की कंप्रेसर वारंटी और 5 साल की पीसीबी वारंटी मिलती है। 1 साल के प्रोडक्ट वारंटी के साथ कई AI फीचर भी मिलते हैं। ऑटो क्लीन क्वालिटी और ड्यूल फिल्ट्रेशन के साथ यह एक स्प्लिट इनवर्टर एसी है।