PNB Update : 5 साल के लिए 15 लाख का लोन, मात्र इतना लगेगा ब्याज
जैसा कि हम जानते हैं हर कोई कर खरीदने के लिए लोन लेता है। अधिकतर यह लोन 3 या फिर 5 साल के लिए दिया जाता है। परंतु कई बैंक को द्वारा यह है लोन 7 साल के लिए भी दिया जाता है।
Pnb Bank Loan : आजकल हर किसी का सपना होता है कि अपनी खुद की कार हो और जिसके पास कार है वह अपनी पुरानी कार बेचकर नहीं कर खरीदना चाहता है। लेकिन क्या अपग्रेड करने में आने वाले खर्च के बारे में आप जानते हैं। नहीं, तो चलिए जानते है।
जैसा कि हम जानते हैं हर कोई कर खरीदने के लिए लोन लेता है। अधिकतर यह लोन 3 या फिर 5 साल के लिए दिया जाता है। परंतु कई बैंक को द्वारा यह है लोन 7 साल के लिए भी दिया जाता है।
अगर आप कोई लोन लंबे समय के लिए देते हैं तो उसके आने वाले महीने की ईएमआई काम हो जाती हैं। जिससे आपकी जेब का बस कुछ कम होता है। आप जितना लंबे समय के लिए लोन देंगे उतना ही अधिक ब्याज देना पड़ेगा। कार लोन लंबे समय के लिए सही ऑप्शन नहीं हो सकता है।
आज हम आपको बताने वाले है कि देश के बड़े बैंकों में आने वाला पीएनबी बैंक आपके लिए खास स्कीम लेकर आया है। पीएनबी बैंक आपको काफी कम ब्याज पर कर लोन दे रहा है। पीएनबी बैंक द्वारा दिए जाने वाले 5 साल के लिए 15 लाख के कर लोन पर बनेगी इतनी ईएमआई।
अगर आपका सिविल स्कोर 800 से ऊपर है। तो पीएनबी आपको 9.8 फीसदी ब्याज दर से लोन ऑफर कर रहा है। बैंक द्वारा यह काफी कम ब्याज दर पर लोन दिया जा रहा है.
अगर आप 15 लाख का लोन 9.8 फिटी ब्याज तक से लेते हैं तो कैलकुलेशन के मुताबिक हर महीने आपको 31723 ईएमआई भरनी पड़ेगी। कैलकुलेशन के अनुसार ग्राहक को 4 लाख 3हजार 389 रुपए ब्याज चुकाना पड़ेगा। इस तरह लोन धारक को 15 लाख के लिए पर ब्याज सहित 19 लाख 3 हजार 389 रुपए चुकाने होंगे।