सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के भाव, एक देश एक दाम नीति होगी लागू

Gold Silver Price : मंगलवार को पेश बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद इनकी कीमतों में काफी गिरावट आई है। सोना करीब 6 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है। इसलिए सोना खरीदारों की भारी भीड़ बाजार में देखने को मिल रही है। हालांकि ज्यादातर लोग सोना ही खरीद रहे हैं।

 

Gold Price : मंगलवार को पेश बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने की घोषणा के बाद इनकी कीमतों में काफी गिरावट आई है। सोना करीब 6 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी करीब 10 हजार रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है पिछले दो दिनों से सूरत की आभूषण दुकानों पर भारी भीड़ देखकर कारोबारी भी हैरान हैं। आमतौर पर ऐसी भीड़ शादियों के सीजन और दिवाली के आसपास होती है। सूरत के आभूषण कारोबारी मिलन शाह के अनुसार मैंने अपने 30 साल के कारोबारी जीवन में जुलाई में सोने की ऐसी बिक्री कभी नहीं देखी। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा हैं। 

सूरत में रोजाना करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार

डायमंड सिटी के नाम से मशहूर सूरत में रोजाना करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार होता था। यह पिछले दो दिनों में बढ़कर 120 करोड़ रुपये रोजाना पहुंच गया है। बता दे की भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ रही है कि कारोबारियों को टोकन सिस्टम शुरू करना पड़ा है। सूरत में भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद लोगों का आना बंद नहीं हो रहा है। शहर के कुछ ज्वैलर्स के यहां 3-5 दिन की खरीदारी की वेटिंग चल रही है। तीन दिन में सूरत में 360 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण बिक चुके हैं।

शादियों की खरीदारी 

कारोबारियों ने सबसे पहले दिवाली के बाद होने वाली शादियों की खरीदारी आमतौर पर अगस्त से शुरू होती थी। इसकी शुरुआत भी हो रही थी। ग्राहकों को दाम में कमी का फायदा देने के लिए ज्वैलर्स मेकिंग चार्ज में छूट भी दे रहे हैं। कुछ ज्वैलर्स एडवांस स्कीम भी लेकर आए हैं। कारीगरों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं, ताकि वे बढ़ती मांग को पूरा कर सकें। 

अगस्त से एक देश, एक दाम 

पूरे देश में सोने के दाम एक समान करने की तैयारी चल रही है। अगस्त में इसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों से होगी। एक देश-एक दाम नीति लागू होने के बाद पूरे देश में सोने के दाम एक जैसे हो जाएंगे। इसके बाद हम पूरे देश में यह व्यवस्था लागू करेंगे।