Dell ने लॉन्च किया शानदार लैपटॉप, 32GB रैम के साथ AI का गजब फीचर
Dell Latitude 7455 Laptop : Dell ने भारत में अपना नया लैपटॉप मॉडल लॉन्च कर दिया है। Dell Latitude 7455 को विंडोज 11 और Copilot+ फीचर के साथ लॉन्च किया गया है। डेल के इस नए वर्जन में आपको क्वालकॉम का लेटेस्ट आर्म प्रोसेसर स्नैपड्रेगन एक्स एलीट और एक्स प्लस मिलेगा। लैपटॉप में आपको Cocreator और लाइव Ai फीचर भी मिलने वाले है। जिससे यूजर की प्रोडक्टिविटी बेहतर बनेगी। इसके साथ-साथ इसका बेहतरीन डिजाइन दिया गया है।
लैपटॉप की जानकारी देते हुए कंपनी ने दावा किया की है। फुल चार्ज होने के बाद 22 घंटे तक लोकल वीडियो प्लेबैक टाइम देता है। इस लैपटॉप में आपको 32GB रैम और 1tb तक ऑनवार्ड्स स्टोरेज मिलेगी। चलिए आपको कीमत और खास बातें बताते है।
Dell Latitude 7455 की स्पेसिफिकेशन
DELL के इस लैपटॉप में आपको 14 इंच क्वाडकोर एचडी प्लस आईपीएस टच स्क्रीन एंटी ग्लेयर डिस्प्ले मिलता है। जिसका आस्पेक्ट रेशों 16:10 है। आंखों की सुरक्षा के लिए ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला यह लैपटॉप पीक ब्राइटनेस 400 निट्स देता है।
लैपटॉप को दो प्रोसेसर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस लैपटॉप में आपको 32gb रैम और 1tb तक एसएसडी स्टोरेज भी मिलती है।
डेल का यह लैपटॉप कोपायलट AI फीचर भी सपोर्ट करता है। इसमें दिया जाने वाला न्यूरल प्रोसेसिंग न्यूरल लैपटॉप की ओवर ऑल एफिशिएंसी को बढ़ाता है। जिसमें AI फीचर भी सपोर्ट शामिल है। इसके साथ-साथ इसमें AI के बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिसमें आप लाइव वीडियो एडिटिंग और लैंग्वेज ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इसमें आपको वीडियो कॉल के दौरान लाइटिंग और फिल्टर एडजस्ट करने में भी मदद मिलती है।
DELL के इस लैपटॉप में आपको फुल एचडी आईआर कैमरा मिलता है। क्वालकॉम हेलो एक्टिवेट स्पीकर मैक्स तकनीक के साथ क्वॉड स्पीकर और न्यूरल नॉइस कैंसिलेशन भी मिलता है। जिससे आपका वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस बेहतर बनता है। लैपटॉप में आपको 54WH की बैटरी मिलती है। यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ 65 वॉट एसी एडेप्टर का उपयोग करके चार्ज किया जा सकता है।
लैपटॉप में कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर वाईफाई 7, 5G और ब्लूटूथ 5.4 शामिल है। लैपटॉप दो यूएसबी टाइप के यूएसबी 4.0, पोर्ट एक्वियस V3.2, जैन 1 पोर्ट एक यूनिवर्सल ऑडियो जैक और एक माइक्रो एसडी कार्ड रीडर से लैस होता है। इस लैपटॉप का वजन 1.44 किलोग्राम है।
कीमत
भारत में हाल ही में लॉन्च किए गए इस मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपए रखी गई है। आज के समय में डेल की ऑफिशल वेबसाइट से इसे खरीदा जा सकता है। यह लैपटॉप टाइटन ग्रे कलर में उपलब्ध है। इस लैपटॉप को देश भर में ई-कॉमर्स वेबसाइट और रिटेल स्टोर से भी खरीदा जा सकता है।