कार खरीदने के लिए इन बैंकों से मिल रहा सस्ता लोन, 5 लाख की बनेगी मात्र इतनी EMI

अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है और आपका लोन लेना चाहते हैं, तो आज के समय में आपको बहुत से बैंक तरह-तरह के लोन ऑफर देंगे। अगर आपका लोन से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप आसानी से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
 

Car Loan : अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है और आपका लोन लेना चाहते हैं, तो आज के समय में आपको बहुत से बैंक तरह-तरह के लोन ऑफर देंगे। अगर आपका लोन से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप आसानी से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।अगर आपका क्रेडिट स्कोर बढ़िया है और आपका लोन लेना चाहते हैं, तो आज के समय में आपको बहुत से बैंक तरह-तरह के लोन ऑफर देंगे। अगर आपका लोन से जुड़ी सभी शर्तों को पूरा करते हैं तो आप आसानी से कार लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

कार खरीदने पर मिल रहा सबसे सस्ता बैंक लोन

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया आपको शानदार बैंक लोन ऑफर कर रहा है। इस बैंक से अगर आप 5 साल के लिए 5 लाख का कार लोन लेते हैं, तो इसकी ब्याज दर आपको 8.70 से लेकर 10.45 के बीच पड़ेगी। अगर कोई भी ग्राहक इस बैंक से कार लोन लेता है। तो आपको मंथली emi 10307 रुपए से लेकर 10735 रुपए तक देनी पड़ेगी।

इसके साथ-साथ अगर आप पंजाब नेशनल बैंक से लेकर सिटी यूनियन बैंक तक के कई बैंकों से कर लोन लेते हैं तो आपको 8.70 से 14.95 तक ब्याज लिया जा रहा है। इन बैंकों द्वारा अलग-अलग प्रोसेसिंग चार्ज लिया जाता है। इसके साथ-साथ अगर आप 5 साल के लिए 5 लाख का लोन लेते हैं तो emi इस प्रकार बनेगी।

कार खरीदने के लिए लोन सहित प्रोसेसिंग फीस 
बैंक का नाम ब्याज दर  5 लाख की EMI प्रोसेसिंग फीस लोन अमाउन्ट के हिसाब  
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया  8.70-10.45 10,307-10,735 1000 रुपए 
पंजाब नैशनल बैंक  8.75-10.60 10,319-10,772 1000 - 1500 रुपए 
बैंक ऑफ बरोदा  8.90-12.70 10,355-11,300 2000 रुपए 
केनरा बैंक  8.70-12.70 10,307-11,300 0.25 प्रतिशत 
बैंक ऑफ इंडिया  8.85-10.85 10,343-10,834 1000 - 5000 रुपए 
यूको बैंक  8.45-10.55 10,246-10,759 Nil
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  8.95-10.00 10,367-10,624 1500 रुपए 
आईडीबीआई बैंक  8.80-9.65 10,331-10,294 2500 रुपए 
आईसीआईसीआई बैंक  9.10- onward 10,403-onward 2 प्रतिशत 
HDFC बैंक  9.20- onward 10,428-onward 0.50 प्रतिशत 
कर्नाटक बैंक  8.88-11.37 10,350-10,964 2 प्रतिशत 
फेड्रल बैंक  8.85- onward 10,343-onward 2000 -4500 रुपए 
IDFC बैंक  9.00- onward 9.00- onward UP to 10,000
सिटी यूनियन बैंक  14.95-14.95 11,751-11,882 1.25 प्रतिशत 
 

(नोट: कार  लोन ब्याज दर से जुड़ी लिस्ट पैसा बाजार डॉट कॉम से ली गई है. लिस्ट में शामिल सभी बैंकों के डिटेल 31 जुलाई तक शामिल की गई हैं. कार लोन लेने से पहले ब्याज दर से जुड़ी सटीक जानकारी की पुष्टि बैंक की आधिकारिक वेबसाइट और शाखा से कर लें.)