Wine Beer : इस राज्य के लोग पीते हैं सबसे ज्यादा शराब, लिस्ट में चेक करें स्टेट

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे शराब की लत होती है और वो रोज शराब पीते हैं जबकि कुछ लोग कभी कभी शराब पीते हैं.
 

Wine Beer : बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हे शराब की लत होती है और वो रोज शराब पीते हैं जबकि कुछ लोग कभी कभी शराब पीते हैं. हालांकि, देश के हर कोने में शराब के शौकीन हैं. आज अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे की देश के कौन से राज्य में शराब सबसे ज्यादा पी जाती है.

इन राज्यों में होता है सबसे अधिक सेवन

एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लगभग 16 करोड़ लोग अल्कोहल का सेवन करते हैं. इनमें 95 फीसदी 18 से 49 वर्ष के बीच की आयु के पुरुष हैं. सर्वे कंपनी क्रिसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2020 में 5 राज्य आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में देश में बिकी कुल शराब का तकरीबन 45 फीसदी सेवन हुआ था.

1. सबसे ज्यादा शराब की खपत वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ का नाम सबसे पहले आता है. लगभग 3 करोड़ जनसंख्या वाले प्रदेश छत्तीसगढ़ की तकरीबन 35.6 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. 

2. त्रिपुरा का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. त्रिपुरा में लगभग 34.7 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. जिनमें से करीब 13.7 फीसदी लोग तो नियमित रूप से शराब का सेवन करते हैं.

3. तीसरे नंबर पर आने वाले आंध्र प्रदेश में लगभग 34.5 फीसदी लोग शराब का नियमित रूप से सेवन करते हैं.

4. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पंजाब है. लगभग 3 करोड़ की आबादी वाले पंजाब राज्य की 28.5 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. यहां इनमें नियमित शराब पीने वालों की संख्या इसकी 6 फीसदी है.

5. पांचवें नंबर पर शामिल अरुणाचल प्रदेश की लगभग 28 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है.

6. गोवा इस लिस्ट में छठे नंबर पर आता है. यहां की करीब 26.4 फीसदी आबादी शराब का सेवन करती है. 

7. NFHS की रिपोर्ट के अनुसार, केरल में 19.9 फीसदी लोग शराब का सेवन करते हैं. इस लिस्ट में इस राज्य का नंबर सातवां हैं.

8. करीब 10 करोड़ की जनसंख्या वाला पश्चिम बंगाल इस लिस्ट में आठवें नंबर पर आता है. यहां की करीब 14 फीसदी यानी करीब 1.4 करोड़ की आबादी शराब का सेवन करती है.

संख्या के लिहाज से देखें तो इकॉनोमिक रिसर्च एजेंसी ICRIER और लॉ कंसल्टिंग फर्म PLR Chambers की रिपोर्ट कहती है कि देश में सबसे अधिक शराब पीने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश राज्य में है और इसके बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है.

ये पढ़ें : दुनिया का ऐसा फल, जो नहीं जा सकता प्लेन में, पकड़े गए तो होगी जेल