RTO के द्वारा जारी की जाने वाली BH नंबर सीरीज आम आदमी को क्यों नहीं मिलती? इसके पीछे है खास वजह

स्टेट चेंज होने पर लोगों के सामने यह सबसे बड़ी समस्या आती थी। लेकिन पिछले साल भारत सरकार ने इस समस्या का हल निकाल दिया।
 

Rajasthan News: भारत सरकार के अधीन आने वाले सरकारी ऑफिस के लोग कुछ समय पहले तक वाहन खरीदने के बाद भी परेशान रहते थे। क्योंकि भारत सरकार के एम्प्लॉय को दूसरे राज्यों में भी नौकरी के लिए जाना पड़ता था। तब उन्हें अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन दूसरे राज्य में जाकर भी करवाना पड़ता था।

स्टेट चेंज होने पर लोगों के सामने यह सबसे बड़ी समस्या आती थी। लेकिन पिछले साल भारत सरकार ने इस समस्या का हल निकाल दिया। अब ऐसे व्यक्तियों को बीएच सीरीज के नंबर प्लेट और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की गई है। जिस से राज्य बदलवाने पर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नहीं बदलना होगा।

अलवर डीटीओ ललित गुप्ता ने बताया कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऐसे व्यक्तियों के लिए समस्या का हल निकाला है। जो एक राज्य से दूसरे राज्य में नौकरी के लिए जाते है। कामकाज की वजह से अक्सर लोगों को एक राज्य से दूसरे राज्य में शिफ्ट होना पड़ता है। ऐसे में कई बार राज्य में पहुंचने पर अपनी गाड़ी का नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करवाना परेशानी का काम बन जाता है।

सेंट्रल गवर्नमेंट के इस आदेश के बाद अब लोगों को इस झंझट से राहत मिल गई है। ऐसे लोगों को बीएच सीरीज प्रोवाइड करवाई जा रही है। जिनका टैक्स 2 साल में एक बार लिया जाता है और वह व्यक्ति किसी भी राज्य में अपनी गाड़ी को बिना परेशानी के ले जा सकते हैं। डीटीओ ललित गुप्ता ने बताया कि अलवर में बीएच सीरीज के करीब 150 वाहन रजिस्टर्ड हो चुके हैं।

Also Read: UP के इस नए डिजिटल शहर में दिखेगी लंदन व सिंगापुर की झलक, 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण