उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है? कितनी ऊंचाई है, जानें

UP :यूपी के नोयडा में ट्विन टॉवर को कुछ महीनों पहले गिरा दिया गया था. नोएडा में ही ट्विन टॉवर से लगभग तीन गुना ऊंची इमारत मौजूद है. आइए बताएं सबसे ऊंचे इमारतों के बारे में जानते हैं.
 

UP News : देश की दूसरे नंबर की सबसे ऊंची इमारत यूपी के नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित सुपरनोवा स्पाइडर है. इस इमारत में होटल, मॉल और आवासीय सभी सुविधाएं विकसित की गई हैं. इस बिल्डिंग की ऊंचाई 300 मीटर है. इसमें फ्लोर की संख्या 80 है. इसी साल यह बिल्डिंग बनकर पूरी तरह से तैयार हो गई है. इस भवन के निर्माण की योजना 2012 में बनी थी और 2018 से फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया को शुरू किया गया. इस बिल्डिंग में 600 स्टूडियो अपार्टमेंट और 250 आवासीय इकाई है.

देश की सबसे ऊंची इमारत

भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में देश की तीसरी सबसे ऊंची इमारत वर्ल्ड वन स्थित है। यह इमारत 280 मीटर ऊंची है। श्रीनिवास मिल की 7.1 हेक्टेयर साइट पर इस इमारत का निर्माण कराया गया है। पहले इस इमारत को 442 मीटर ऊंचा बनाने की योजना थी। लेकिन, एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण इसके डिजाइन में संशोधन किया गया। 919 फीट ऊंची इस इमारत में 76 मंजिलें हैं। इसे करीब 291 मिलियन डॉलर की लागत से वर्ष 2015 में फाइनल किया गया।

देश में सबसे ऊंची इमारतों की सूची में मुंबई के वर्ली में स्थित वर्ल्ड व्यू बिल्डिंग का नंबर आता है। इसकी ऊंचाई करीब 277.6 मीटर है। 911 फीट ऊंची इस बिल्डिंग में कुल 73 फ्लोर हैं। इस भवन का निर्माण भी लोढ़ा ग्रुप की ओर से कराया गया है। वर्ष 2020 में यह भवन बनकर तैयार हुआ। इस भवन के निर्माण पर 321 मिलियन डॉलर के लागत का अनुमान है।

यह भी पढ़े: Cheapest Market Bihar: बिहार मे सबसे सस्ती फर्नीचर मार्केट, कहीं नही मिलेगा इतना सस्ता फर्नीचर