राजस्थान की नहरों में आएगा पानी, घग्घर नदी के बढ़ते जलस्तर के बाद सूरतगढ़ ब्रांच में छोड़ा गया पानी 
 

Rajsthan Ghaggar River : पहाड़ों में निरंतर हो रही अच्छी बारिश के चलते घग्गर  नदी में पानी आ रहा है। घग्गर नदी के जल को शुद्ध उपयोग करने के लिए जल संसाधन विभाग की तरफ से नहरे में इसका पानी छोड़ दिया गया है. 

 

Rajsthan News: शिवालिक की पहाडिय़ों में हो रही बारिश से राजस्थान की घग्घर नदी में पानी आ सकता है। जीएफसी घग्घर नदी में इस बार पानी की मात्रा पर निगरानी रखेगी। इंदिरा गांधी नहर में पानी चलाने के लिए घग्घर नदी की राजस्थान सीमा पर बनाए गए ईस्केप स्टक्चर के गेट खोले जा रहे हैं। 2641 क्यूसेक पानी नाली बेड में चलाया जा रहा है।

सूरतगढ़ ब्रांच में भी पानी बढ़ाया

घग्घर नदी में आ रहे पानी का समुचित उपयोग करते हुए जल संसाधन विभाग ने नहरों में इसकी आपूर्ति शुरू कर दी है। जीडीसी से सूरतगढ़ ब्रांच में 540 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। पानी की मात्रा बढ़ी तो सूरतगढ़ ब्रांच में भी पानी बढ़ाया जाएगा। सूरतगढ़ ब्रांच की क्षमता करीब 1800 क्यूसेक है। ब्रांच से कई छोटी नहरें निकलती हैं। हालांकि सोमवार को घग्घर नदी में पानी की मात्रा कम हो गई। 

इंदिरा गांधी नहर 

टिब्बी तहसील में इंदिरा गांधी नहर परियोजना की आरडी 629 पर बने साइफन से 2650 क्यूसेक पानी आ रहा है। रविवार सुबह 4150 क्यूसेक पानी की आवक हुई। घग्घर में पानी की आवक कम होने से नाले के बेड में मात्रा कम हो गई है।  नाले में अब 2500 क्यूसेक  पानी चलाया जा रहा है। जीडीसी (सेमनाला) में 515 क्यूसेक पानी चल रहा था।

दूसरी ओर ओटू हैड से 7 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। एक दिन पहले यहां पानी की मात्रा 7500 क्यूसेक थी। गुलाचिका हैड पर 16 हजार 940 क्यूसेक पानी की आवक दर्ज की गई। खनौरी हैड पर 5550 क्यूसेक और चंदरपुर हैड पर 3550 क्यूसेक पानी आ रहा है। आ रहा है। गुलाचिका हैड से पानी की मात्रा बढ़ती है तो राजस्थान में आने वाला पानी बढ़ सकता है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि हिमाचल प्रदेश में शिवालिक पहाड़ियों में घग्गर नदी के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश कम हो गई है। इसके चलते गुलाचिका हैड पर पानी 19 हजार क्यूसेक से घटकर 16 हजार 940 क्यूसेक रह गया है।