राजस्थान में चलेगी वंदे भारत ट्रेन, वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस डिब्बो में लगेंगे ऑटोमेटिक दरवाजे

Vande Bharat Train :लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। कोटा संभाग में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 20 कोच का रैक ट्रायल के लिए दोपहर कोटा यार्ड पहुंच गया है। संभवत इसका ट्रायल आज नागदा से सवाई माधोपुर के बीच किया जाएगा।
 

Vande Bharat Train : लंबे समय से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग अब पूरी होती नजर आ रही है। कोटा संभाग में पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का 20 कोच का रैक ट्रायल के लिए दोपहर कोटा यार्ड पहुंच गया है। संभवत इसका ट्रायल आज नागदा से सवाई माधोपुर के बीच किया जाएगा। ट्रायल के दौरान रैक को अधिकतम 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जाएगा। सितंबर माह से कोटा में इस ट्रेन का संचालन होने की संभावना है। आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन के कोच में वाई-फाई कनेक्टिविटी से लैस ऑटोमेटिक दरवाजे लगे हैं।

20 कोच की होगी ट्रेन 

कोटा रेल मंडल प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया वंदे भारत ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे। इस ट्रेन में कुल 850 यात्री सफर कर सकेंगे।  यह ट्रेन मौजूदा ट्रेनों से कहीं ज्यादा आरामदायक और सुविधाजनक होगी। ट्रेन में यात्रियों को मुफ्त पानी की बोतल मिलेगी। हर कोच में सेंसर लाइट लगी है, जो अपने आप चालू और बंद हो जाती है। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रैक कोटा ट्रायल के लिए आ चुका है। लखनऊ से पहुंचने के बाद आरडीएसओ की टीम हाई स्पीड पर इसके ब्रेकिंग सिस्टम का परीक्षण करेगी। संभवत जल्द ही ट्रायल शुरू हो जाएगा।