उत्तर प्रदेश का मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे होगा एक साल के लिए बंद, जाने ट्रैफिक डायवर्जन
Meerut-Baghpat National Highway Closed : उत्तर प्रदेश में मेरठ बागपत नेशनल हाईवे को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. अगर आप भी इस मेरठ नेशनल बागपत हाईवे पर सफर करते हैं तो आपके लिए यह जरूरी खबर है.
UP News : उत्तर प्रदेश में मेरठ बागपत नेशनल हाईवे 1 साल के लिए बंद होने वाला है. वाहनों की आवाजाही इस हाइवे पर बंद हो जाएगी. इसको लेकर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है और साइन बोर्ड भी लगा दिए गए हैं. मेरठ बागपत नेशनल हाईवे रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण की वजह से बंद किया जाएगा. बता दें कि अग्रवाल मंडी टटीरी में यह निर्माण होना है.
अग्रवाल मंडी टटीरी में मेरठ बागपत नेशनल हाईवे पर रेलवे लाइन पर आने जाने वाले राहगीरों को दिन में कई बार फाटक लगने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. इन्हीं दिक्कतों को दूर करने के लिए रेलवे ने मेरठ बागपत नेशनल हाईवे पर ओवर ब्रिज और अंडरपास बनाने का प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा था. अग्रवाल मंडी टटीरी में नेशनल हाईवे पर 77 करोड़ 22 लाख रुपए की लागत से इनका निर्माण किया जाएगा। अब रेलवे ब्रिज और अंडरपास के निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसी के मध्यनजर रूट डायवर्जन प्लान लागू कर दिया गया है और साइन बोर्ड लगा दिए गए हैं। मेरठ बागपत नेशनल हाईवे पर वाहनों का आवागमन अगले हफ्ते तक बंद कर दिया जाएगा और निर्माण पूरा होने तक करीब 1 वर्ष तक यह आवागमन बाधित रहेगा.
भारी वाहनों का रूट डायवर्जन
बड़ोद की तरफ से मेरठ आने जाने वाले भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन रहेगा. रूट डायवर्सन बड़ौत अमीननगर सराय रहने वाला है. वाहनों को मेरठ रोड पर निकालने के लिए औद्योगिक पुलिस चौकी बड़ोद से गुराना होते हुए फतेहपुर पुट्टी, बरसिया अमीनगर सराय निकाला जाएगा और इसी प्रकार वाहनों की वापस आवाजाही होगी. रूट डायवर्जन के लिए एक दूसरा मार्ग भी रखा गया है. मेरठ की ओर से आने वाले बाहरी वाहनों को पिलाना भट्टा से पांची चौराहे और बड़ागांव से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर निकाला जाएगा। यहाँ से वह दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा तक जा सकते हैं और मवीकलां से उतरकर बागपत भी जा सकते हैं। इससे उन पर अधिक ईपीई टोल भार और अधिक समय लगेगा।
बागपत से बाघू होकर मेरठ की तरफ जाएंगे वाहन
मेरठ की ओर जाने वाले हल्के वाहनों को बागपत से बाघू होते हुए टटीरी रेलवे अंडरपास से निकाला जाएगा, जो फूलवती कालेज के आगे नाले की पटरी से मेरठ रोड पर जाएगा। बरसात होने पर अंडरपास में कई फुट तक पानी भरने की समस्या होगी।
मेरठ से सूरजपुर महनवा होते हुए बागपत आएंगे वाहन
मेरठ से बागपत की ओर आने वाले छोटे-छोटे वाहनों को टटीरी पेट्रोल पंप के पास नाले की पक्की पटरी से निकाला जाएगा, जो सूरजपुर महनवा अंडरपास से होते हुए टटीरी पुलिया से मेरठ रोड पर जाता है। अंडरपास में पानी भरने से भी समस्याएं हो सकती हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग को अधिकारिक तौर पर बंद
एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी ने बताया कि अग्रवाल मंडी टटीरी में रेलवे ओवरब्रिज और अंडरपास निर्माण शुरू करने के लिए रूट डायवर्जन प्लान बनाया गया है। रेलवे अधिकारी अब निर्माण शुरू करना चाहते हैं, जिसके लिए हाईट गेज और साइन बोर्ड भी लगवाए गए हैं। टटीरी में राष्ट्रीय राजमार्ग को अधिकारिक तौर पर बंद कर दिया गया है और अगले सप्ताह से काम शुरू हो जाएगा।